scorecardresearch
 

वेवराइडर्स ने लांसर्स को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

दिल्ली वेवराइडर्स ने बुधवार को कलिंगा लांसर्स को 6-0 से करारी शिकस्त देकर हॉकी इंडिया लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल और फाइनल इसी हफ्ते के अंत में रांची के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे.

Advertisement
X
सेमीफाइनल और फाइनल रांची के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे
सेमीफाइनल और फाइनल रांची के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे

दिल्ली वेवराइडर्स ने बुधवार को कलिंगा लांसर्स को 6-0 से करारी शिकस्त देकर हॉकी इंडिया लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल और फाइनल इसी हफ्ते के अंत में रांची के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे.

पहले क्वार्टर में दिल्ली वेवराइडर्स ने सर्किल में कई बार सेंध लगाई. कलिंगा लांसर्स ने भी एक दो अवसरों पर अच्छे मूव बनाए लेकिन उसकी रक्षापंक्ति मजबूत दिख रही थी क्योंकि उसने दिल्ली के कई मूव का नाकाम किया.

दोनों टीमों को शुरुआती प्रयासों का कोई फायदा नहीं मिला. वेवराइडर्स के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था. उसे पहला मौका 18वें मिनट में मिला जब रूपिंदर पाल सिंह ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला. लांसर्स को भी दूसरे क्वार्टर के आखिर में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन डेवोन मैनचेस्टर ने मोरिट्ज फारस्ते के शॉट को बड़ी खूबसूरती से रोक दिया.

तीसरे क्वार्टर के शुरू में वेवराइडर्स को 33वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर रूपिंदर ने गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया. इसके बाद दिल्ली ने आक्रमण तेज किया. मनदीप सिंह और तालविंदर सिंह गेंद लेकर आगे बढ़े. उन्होंने हरजीत सिंह को गेंद थमाई जिन्होंने उसे साइमन चाइल्ड को दिया. चाइल्ड ने इस पर गोल करके 34वें मिनट में स्कोर 4-0 कर दिया.

Advertisement

कलिंगा लांसर्स ने चौथे क्वार्टर में वापसी के लिए काफी कोशिश की. टीम को 49वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन गोलकीपर ने फिर से उसे गोल से वंचित कर दिया.

दिल्ली ने हालांकि आक्रामक रवैया अपनाये रखा और 56वें मिनट में परविंदर सिंह ने गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. पहला सेमीफाइनल जेपी पंजाब वारियर्स और दिल्ली वेवराइडर्स तथा दूसरा सेमीफाइनल रांची रेज और कलिंगा लांसर्स के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement