scorecardresearch
 

इस बार IPL के 'मिलियन डॉलर बेबी' बन सकते हैं कोरी एंडरसन

बेशक कोरी एंडरसन के प्रदर्शन से टीम इंडिया इन दिनों बेहद परेशान है, लेकिन आईपीएल फ्रेंचाइजीस खुश हैं. जी हां! जिस तरह का प्रदर्शन हालिया दिनों में एंडरसन ने किया है, उससे सभी आईपीएल टीमें उनपर बोली लगाने के लिए बेताब हैं.

Advertisement
X
कोरी एंडरसन
कोरी एंडरसन

बेशक कोरी एंडरसन के प्रदर्शन से टीम इंडिया इन दिनों बेहद परेशान है, लेकिन आईपीएल फ्रेंचाइजीस खुश हैं. जी हां! जिस तरह का प्रदर्शन हालिया दिनों में एंडरसन ने किया है, उससे सभी आईपीएल टीमें उनपर बोली लगाने के लिए बेताब हैं. 17 साल बाद शाहिद अफरीदी के सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ने वाले एंडरसन ने भारत के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर संदेश दे दिया है कि वे बड़े खिलाड़ी हैं और कीमत भी बड़ी ही लेंगे.

साल 2014 की शुरुआत एंडरसन के लिए बेहद धमाकेदार हुई. उन्होंने 1 जनवरी के दिन ही शाहिद अफरीदी का 37 गेंदों में बनाया सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड तोड़ डाला. कोरी एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में ही शतक जड़कर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. कई लोगों का मानना था कि कोरी एंडरसन के द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक महज एक तुक्का भी हो सकता है, लेकिन अब जिस तरह से एंडरसन ने टीम इंडिया को परेशान कर रखा है, उससे उनकी काबिलयत पर से शक दूर हो जाता है.

पिछले साल की नीलामी में जब ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को एक मिलियन डॉलर देकर मुंबई इंडियंस ने खरीदा, तो सबकी भौएं तन गयी. लेकिन कोरी एंडरसन ने अब तक जिस तरह के कारनामे अंजाम दिए हैं उससे साफ है कि वे इस बार के 'मिलियन डॉलर बेबी' बन सकते हैं, और शायद इस बार किसी को कोई हैरानी भी ना हो. सभी फ्रेंचाइजी की कोशिश होगी कि वे इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करें. एंडरसन ना सिर्फ तूफानी बल्लेबाजी करते हैं, बल्कि शानदार गेंदबाजी कराने में भी सक्षम हैं.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस खास तौर पर कोरी एंडरसन को खरीदने की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं, क्योंकि इन तीनों ही टीमों के कोच न्यूजीलैंड से आते हैं. चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग हैं तो बैंगलोर की कोचिंग इस बार डेनियल विटोरी कर रहे हैं, उधर मुंबई इंडियंस की कोचिंग का जिम्मा भारत के पूर्व कोच जॉन राइट के पास है. पर कहते हैं, बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया, तो ऐसे में जो टीम ज्यादा बड़ी बोली लगाएगी वो एंडरसन को ले जाएगी. नीलामी की तारीख 12 और 13 फरवरी है.

आईपीएल की शुरुआत से ही हमने बड़े-बड़े विदेशी एंटरटेनर देखे, जिसमे एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन, शाहिद अफरीदी, हर्शल गिब्स, एंड्रयू साइमंड्स, ब्रेंडन मैक्कुलम, क्रिस गेल, केरोन पोलार्ड ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया, पर इस बार हो सकता है कि हम एक ऐसा एंटरटेनर देखें, जिसके सामने सबकी चमक फीकी पड़ जाए.

Advertisement
Advertisement