scorecardresearch
 

निशानेबाजी: कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में नारंग ने जीता सिल्वर मेडल

अनु राज ने महिलाओं की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

Advertisement
X
भारत के पदक विजेता- गगन नारंग (बाएं), स्वप्निल सुरेश कुसाले (दाएं)
भारत के पदक विजेता- गगन नारंग (बाएं), स्वप्निल सुरेश कुसाले (दाएं)

भारत के दिग्गज निशानेबाज गगन नारंग ने कॉमनवेल्थ निशानेबाजी चैंपियनशिप की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है. एक अन्य भारतीय स्वप्निल सुरेश कुसाले ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, जबकि ऑस्ट्रेलिया के डैन सैम्पसन ने गोल्ड पर परफेक्ट निशाना साधा.ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी इस प्रतियोगिता में गुरुवार को अनु राज ने महिलाओं की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

रियो ओलंपिक के बाद से नारंग ने पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. उन्होंने 617.6 अंकों के साथ क्वालिफिकेशन दौर में चौथा स्थान हासिल किया. फाइनल में उन्होंने 246.3 अंकों के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया. वह स्वर्ण पदक हासिल करने से केवल 1.4 अंक पीछे रह गए.

2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले नारंग ने कहा, 'स्पर्धा के दिन काफी हवा चल रही थी और मुझे अपने लक्ष्य पर काफी गंभीरता से ध्यान केंद्रित करना पड़ रहा था। यह दिन मेरे धैर्य की परीक्षा का दिन था, क्योंकि मुझे सही समय पर अपना निशाना साधना था.'

Advertisement

लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले नारंग ने कहा कि गोल्ड कोस्ट में अगले साल आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए उन्हें अपनी तैयारियों को और भी पुख्ता करना होगा. 2010 में कॉमनवेल्थ में पदक विजेता रहीं अनु राज ने महिलाओं की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता. उन्होंने हाल ही में भारतीय टीम में वापसी की है.

Advertisement
Advertisement