scorecardresearch
 

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोहम्मद अकरम ने अपने गेंदबाजों की जमकर की तारीफ

एशिया कप के आगाज में अब महज 6 दिन बचे हैं और ऐसे में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोहम्मद अकरम ने तो ऐसे बयान दिए हैं, जिससे टीम इंडिया के बल्लेबाजों के अंदर में पाकिस्तानी गेंदबाजों का खौफ पैदा हो जाए.

Advertisement
X
उमर गुल
उमर गुल

एशिया कप के आगाज में अब महज 6 दिन बचे हैं और ऐसे में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोहम्मद अकरम ने तो ऐसे बयान दिए हैं, जिससे टीम इंडिया के बल्लेबाजों के अंदर में पाकिस्तानी गेंदबाजों का खौफ पैदा हो जाए.

हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि एशिया कप सभी टीमों के लिए कड़ी चुनौती है और खिताब कोई भी टीम अपने नाम कर सकती है. पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज अकरम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दो साल का करार दिया है. उन्होंने कहा कि एशिया कप में सिर्फ भारत ही कठिन प्रतिद्वंद्वी नहीं होगा.

अफगानिस्तान भी होगा कड़ी चुनौती
उन्होंने कहा, 'कुल मिलाकर सभी टीमों के लिये यह कठिन टूर्नामेंट होगा क्योंकि बल्लेबाजों की मददगार पिच पर अफगानिस्तान भी कठिन चुनौती होगा. एशिया कप में कोई भी टीम जीत सकती है और किसी को हल्के में नहीं लिया जा सकता. भारत के खिलाफ मैच अहम होगा लेकिन मुझे अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है.'

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बरपाया है कहर...
भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास धारदार गेंदबाजी आक्रमण है जो उन पर अंकुश लगा सकता है. उन्होंने कहा, 'पिछले डेढ़ साल में हमारे गेंदबाजों ने टेस्ट और वनडे में 2200 ओवर फेंके जिनमें से सिर्फ चार नोबाल रही. इससे साबित होता है कि हमारे गेंदबाज कितने अनुशासित हैं.

Advertisement

PAK गेंदबाजों पर होगा दारोमदार...
उन्होंने कहा कि पिछले 55 मैचों में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 30 बार विरोधी टीम को 200 से कम के स्कोर पर आउट किया है. अकरम के मुताबिक, 'अगर मैं गलत नहीं हूं तो सिर्फ 5 बार ही हमारे खिलाफ इस दौरान कोई टीम 300 रन से अधिक बना सकी है.' अकरम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिये रोटेशन प्रणाली लागू करने की भी पैरवी की.

Advertisement
Advertisement