एडेन ब्लीजार्ड (नाबाद 78) की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की होबार्ट हरिकेंस टीम ने चैंपियंस लीग टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की केप कोबराज टीम को छह विकेट से हरा दिया. कोबराज ने हरिकेंस के सामने 185 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था लेकिन 48 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के लगाने वाले ब्लीजार्ड की बदौलत हरिकेंस ने 19 ओवर में चार विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया.
ब्लीजार्ड ने जोनाथन वेल्स (नाबाद 17) के साथ पांचवें विकेट के लिए 28 गेंदों पर 65 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम के लिए असंभव को संभव कर दिखाया. वेल्स ने 10 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया.
ब्लीजार्ड की पारी को बेन डुंक (54) के शानदार अर्धशतक से आधार मिला. 35 गेंदों पर 10 चौके लगाने वाले डुंक ने कप्तान टिम पेन (7) के साथ पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े और फिर ब्लीजार्ड के साथ 10.2 ओवरों में ही स्कोर को 91 रनों तक ले गए.
इसके बाद हरिकेंस ने थोड़ी धीमी गति से रन बनाए लेकिन बाद में ब्लीजार्ड ने अपनी तेजी से इसकी भरपाई कर दी और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. यह हरिकेंस की पहली जीत है जबकि कोबराज की लगातार दूसरी हार है. कोबराज को न्यूजीलैंड की नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ने हराया था जबकि हरिकेंस को किंग्स इलेवन पंजाब ने मात दी थी.
इससे पहले, टॉस जीतकर कोबराज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 184 रन बनाए. इसमें रिचर्ड लेवी के 42, ओम्फाइल रामेला के 21, डेन विलास के 25, रोबिन पीटरसन के नाबाद 25 और वेरनान फिलेंडर के 14 गेदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से बनाए गए नाबाद 32 रन शामिल हैं.