कैरेबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल क्रिकेट के मैदान पर छक्के-चौके जड़कर लोगों एंटरटेन करते हैं और अगर उनकी टीम जीत जाए तो उसका जश्न वो खुद को एंटरटेन करके मनाते हैं. सेलेब्रिटी होने के नाते उनकी हरकतें भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं, अभी कुछ दिन पहले महिला जर्नलिस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर मुश्किलों में घिरे गेल ने अब एक ऐसा ट्वीट कर दिया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
गेल का ट्वीटः
Now it's the after party after party. #Sex But that's none of your business. Over and out! Bye.
— Chris Gayle (@henrygayle) August 4, 2014
ट्रिपल सेंचुरी स्पोर्ट्स बार में डिनर के बाद गेल ने काफी देर सिगार और शराब पी और महिलाओं के बीच घिरे नजर आए.