डाबर ग्रुप के बर्मन परिवार ने इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) की पुणे फ्रेंचाइजी खरीदी है. आईबीएल का आयोजन 14 से 31 अगस्त तक देश के छह राज्यों में किया जायेगा.
बर्मन परिवार ने क्रिकेट की इंडियन प्रीमियर लीग में टीम की साझेदारी के जरिये खेलों की दुनिया में अपनी शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होंने हाकी इंडिया लीग में ‘पुणे पिस्टन्स’ टीम खरीदी थी. अब उन्होंने 10 लाख डालर ईनामी राशि की छह फ्रेंचाइजी में से एक खरीद ली है.
डाबर ग्रुप के निदेशक मोहित बर्मन ने कहा, ‘हम आईबीएल के विकास में योगदान करके खुश हैं. इस लीग का विचार और डिजाइन सचमुच दिलचस्प है और हम इसका हिस्सा बनकर रोमांचित हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आईपीएल और एचआईएल की तरह ही बर्मन परिवार का यह व्यक्तिगत निवेश है और यह डाबर इंडिया लिमिटेड से जुड़ा हुआ नहीं है.’
इस मौके पर भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता ने कहा, ‘हम बैडमिंटन खेल में बर्मन परिवार का स्वागत करते हैं और इस जुड़ाव के मजबूत और सफल होने की उम्मीद करते हैं.’