scorecardresearch
 

लियोनेल मेस्सी को नेमार से भी ज्यादा चाहते हैं ब्राजीलियाई फुलबॉल फैन

ब्राजील के फुटबॉल फैन अपने चिरप्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना को पसंद नहीं करते लेकिन उसके एक खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी का जादू ऐसा है जो ब्राजीलियाई प्रशंसकों के सिर चढ़ कर बोलता है.

Advertisement
X
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेस्सी
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेस्सी

ब्राजील के फुटबॉल फैन अपने चिरप्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना को पसंद नहीं करते लेकिन उसके एक खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी का जादू ऐसा है जो ब्राजीलियाई प्रशंसकों के सिर चढ़ कर बोलता है.

दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो भी एक बार कह चुके हैं कि अगर उन्हें ब्राजील की नेशनल टीम में किसी विदेशी खिलाड़ी को शामिल करना हो तो मेस्सी ऐसे पहले खिलाड़ी होंगे. फीफा वर्ल्ड कप 2014 में मेस्सी का अब तक का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है. फर्स्ट राउंड में अर्जेंटीना ने तीनों मैच खेल लिया है और मेस्सी ब्राजील के नेमार के साथ चार गोल दाग कर सबसे ज्यादा गोल करने वालों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं.

इस विश्वकप में माराकाना स्टेडियम में दो मैच देख चुके ब्राजीलियाई पर्यटक गाइड स्टेला ने कहा, मेस्सी महान खिलाड़ी हैं और हमें इस बात को स्वीकार करते हैं. ब्राजील में काफी लोग अर्जेंटीना को कई कारणों से पसंद नहीं करते लेकिन मेस्सी को वह सम्मान मिलता है जिसके वह हकदार हैं.

ब्राजील के प्रशंसक अर्जेंटीना के साथ प्रतिद्वंद्वता को जानते हुए भी मैदान पर मेस्सी के खेलने की शैली के मुरीद हैं. विश्वकप मैचों के मेजबान शहर रियो, बेलाहोरिजोंते या साओ पाउलो में बड़ी संख्या में प्रशंसक मेस्सी की 10 नंबर वाली जर्सी पहने देखे जा रहे हैं. ब्राजील के एक अन्य व्यक्ति ने कहा, नेमार महान होने वाले हैं लेकिन मैं अब मेस्सी को तरजीह दूंगा. उन पर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है. अगर अर्जेंटीना को विश्वकप में कुछ करना है तो मेस्सी को उसी तरह से सहयोग मिलना चाहिए जैसा कि उन्हें बार्सिलोना में मिलता है.

Advertisement

ब्रासीलिया की एक पेशेवर जेसिका ने कहा, हमें निश्चित रूप से अर्जेंटीना को पसंद नहीं करते इसलिए हम चाहते हैं कि फाइनल में उन्हें हराएं. लेकिन मैं मेस्सी को पसंद करती हूं क्योंकि वह जाहिर तौर पर अच्छा खिलाड़ी है. हमें उससे कोई समस्या नहीं है.’

Advertisement
Advertisement