scorecardresearch
 

वायरल फीवर के बाद भी बॉक्सर विजेंदर ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में विरोधी को किया नॉक आउट

पिछले दिनों नशीले पदार्थों की बरामदगी के चलते अपना चैंपियन स्टेटस खो चुके ओलंपिक मेडल विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 75 किग्रा भार कैटिगरी में अपना पहला मुकाबला जीत लिया. ये जीत अहम है क्योंकि विजेंदर को वायरल फीवर हो रखा है. इसके बावजूद उन्होंने स्वीडन के हैम्पस हेनरिकसन को हराकर सेकंड राउंड में एंट्री ली.

Advertisement
X
विजेंदर सिंह की फाइल फोटो
विजेंदर सिंह की फाइल फोटो

पिछले दिनों नशीले पदार्थों की बरामदगी के चलते अपना चैंपियन स्टेटस खो चुके ओलंपिक मेडल विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 75 किग्रा भार कैटिगरी में अपना पहला मुकाबला जीत लिया. ये जीत अहम है क्योंकि विजेंदर को वायरल फीवर हो रखा है. इसके बावजूद उन्होंने स्वीडन के हैम्पस हेनरिकसन को हराकर सेकंड राउंड में एंट्री ली. विजेंदर ने अपने प्रतिद्वंद्वी हैम्पस को 3-0 से हराकर राउंड 32 में जगह बनाई. इंडिया को उनके बाउट के साथ आज की लगातार तीसरी जीत मिली.

साल 2009 में भारत को इस चैंपियनशिप में पहली बार विजेंदर ने ही मेडल दिलवाया था. तब उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. उसके बाद ही वह कॉमनवेल्थ और ओलंपिक में दमदार प्रदर्शन करते नजर आए.मगर इस साल की शुरुआत में ड्रग स्कैंडल के चलते वह मुकाबले तो क्या प्रैक्टिस से भी लंबे समय तक दूर रहे.पर आज उनका स्कोर 30-27 30-26 20-26 रहा, जो उनकी आगे की संभावनाओं का इशारा करता है.

विजेंदर ने मुकाबले के बाद कहा,‘जब से मैं यहां आया हूं, मुझे बुखार, जुकाम और खांसी है लेकिन किसी तरह आज मैं जीत दर्ज करने में सफल रहा.मैं खुश हूं कि मैं जीत गया लेकिन यह शुरूआत है.’ उन्होंने कहा,‘मैं पिछले दो दिन से दवाई ले रहा हूं. आज की बाउट से पहले मेरे कोचों ने मुझसे कहा कि मुझे मानसिक रूप से कमजोर नहीं महसूस करना चाहिए, भले ही शारीरिक रूप से मैं कैसा भी महसूस कर रहा हूं. इसलिये मैं सकारात्मक होकर ही रिंग में गया और मैंने जीत दर्ज की.’

Advertisement

अगले मुकाबले में चैंपियन से भिड़ंत

विजेंदर का अगला मुकाबला काफी कठिन होगा क्योंकि उन्हें आयरलैंड के जेसन क्विगले से भिड़ना है जो यूरोपीय चैम्पियन और दुनिया के सातवें नंबर पर काबिज हैं. बाईस वर्षीय क्विगले को यहां पांचवीं वरीयता मिली है और दोनों शनिवार को आमने सामने होंगे. विजेंदर ने कहा,‘उम्मीद है कि तब तक मैं ठीक हो जाउंगा, देखते हैं क्या होता है.’राष्ट्रीय कोच गुरबक्श सिंह संधू ने भी विजेंदर के प्रदर्शन की तारीफ की.उन्होंने कहा,‘विजेंदर ने कठिन मुक्केबाज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. विपक्षी मुक्केबाज बहुत आक्रामक था लेकिन विजेंदर ने अपर कट से उसे पस्त कर दिया.’इससे तीन भारतीय मुक्केबाजों ने पहले राउंड की बाधा पार कर ली है. विजेंदर के अलावा विकास मलिक (60 किग्रा) और एशियाई चैम्पियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट मंदीप जांगड़ा (69 किग्रा) दूसरे दौर में पहुंच गए हैं.

पांच भारतीयों को मिली फर्स्ट राउंड बाई

पांच अन्य एशियाई चैम्पियन शिव थापा (56 किग्रा), टी ननाओ सिंह (49 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा), मनोज कुमार (64 किग्रा) और एशियाई खेलों के सिल्वर मेडलिस्ट मनप्रीत सिंह (91 किग्रा) को बाई मिली है. शिव और मनोज को क्रमश: चौथी और छठी वरीयता दी गयी है.शुक्रवार को दो भारतीय रिंग में उतरेंगे. मनप्रीत सिंह सेशेल्स के केड्डी एग्नेस के खिलाफ अभियान की शुरूआत करेंगे जबकि मनोज का सामना तुर्की के फतिह केल्स से होगा.

Advertisement
Advertisement