scorecardresearch
 

बॉक्सर विजेंदर सिंह ने नहीं किया था ड्रग्स का सेवन

ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया था. खेल मंत्रालय ने कहा है कि मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह और चार अन्य मुक्केबाज़ों पर नाडा द्वारा किये गए ताज़ा टेस्ट में इस बात की पुष्टि हुई है.

Advertisement
X
बॉक्सर विजेंदर सिंह
बॉक्सर विजेंदर सिंह

ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता बॉक्‍सर विजेंदर सिंह ने कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया था. खेल मंत्रालय ने कहा है कि मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह और चार अन्य मुक्केबाज़ों पर नाडा द्वारा किये गए ताज़ा टेस्ट में इस बात की पुष्टि हुई है.

मंगलवार को मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा है, “मंत्रालय को यह बात बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि किसी भी मुक्केबाज़ ने हाल ही में किसी भी प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन नहीं किया.”

गौरतलब है कि ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता बॉक्‍सर विजेंदर सिंह को क्यूबा और साइप्रस दौरे पर जाने वाली भारतीय मुक्केबाजी टीम से बाहर कर दिया गया था.

इसके बाद इन सभी के खून और पेशाब के नमूने लेकर जांच की गयी थी. मुक्केबाज विजेंदर पर पंजाब पुलिस ने 12 बार हेरोइन का सेवन करने का आरोप लगाया है.

पंजाब पुलिस का दावा है कि बॉक्सर विजेंदर और ड्रग तस्कर अनूप सिंह कहलो के बीच अच्छी जान पहचान थी और उनके बीच 80 बार बातचीत हुई है.

भारतीय ओलंपिक पदक विजेता बॉक्‍सर विजेंदर सिंह ड्रग प्रकरण में उस समय नया मोड़ आ गया जब उनके साथी मुक्केबाज और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता दिनेश कुमार ने दावा किया कि पंजाब पुलिस ने इस स्टार मुक्केबाज की कार उस फ्लैट के बाहर रखवाने की साजिश रची थी जिसमें से हेरोइन बरामद की गयी थी.

क्‍या है पूरा मामला?
फतेहगढ़ पुलिस ने 7 मार्च को दो ड्रग तस्करों को पकड़ा. उसके बाद फतेहगढ़ पुलिस ने उनके जीरकपुर के घर से 130 करोड़ रुपये (26 किलो ड्रग्‍स) की हेरोइन बरामद की. इन तस्करों में से एक कनाडा का और दूसरा एनआरआई है. जीरकपुर के फ्लैट के बाहर एक गाड़ी भी मिली जो बॉक्सर विजेंदर सिंह की पत्नी अर्चना के नाम पर रजिस्‍टर्ड है.

Advertisement
Advertisement