scorecardresearch
 

बोपन्ना ने भारत को दिलाई विजयी शुरूआत

डेविस कप में अहम जीत दिलाने वाले स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को शानदार शुरूआत दिलाते हुए टेनिस की पुरूष एकल स्पर्धा के पहले दौर में युगांडा के रोबर्ट बुयिंजा को सीधे सेटों में हराकर जीत से अभियान शुरू किया.

Advertisement
X

डेविस कप में अहम जीत दिलाने वाले स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को शानदार शुरूआत दिलाते हुए टेनिस की पुरूष एकल स्पर्धा के पहले दौर में युगांडा के रोबर्ट बुयिंजा को सीधे सेटों में हराकर जीत से अभियान शुरू किया.

बोपन्ना और रोबर्ट के बीच पहले दौर का यह मुकाबला एक घंटा और दो मिनट चला जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने 6-1, 6-4 से जीत दर्ज की.

बोपन्ना आज निरूपमा संजीव के साथ जोड़ी बनाकर मिश्रित युगल मुकाबले में पाल हैंले और रोडियोनोवा अनास्टासिया की आस्ट्रेलियाई शीर्ष वरीय जोड़ी से भिड़ेंगे.

बोपन्ना डेविस कप के मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करके राष्ट्रमंडल खेलों में उतरे और पहले ही मुकाबले में उन्होंने शानदार फार्म की नजीर पेश की.

टेनिस खिलाड़ी ने शुरूआती सेट में 5-1 से बढ़त बना रखी थी और यह सेट केवल 21 मिनट में अपने नाम किया. दूसरे सेट में बुयिंजा ने कुछ वापसी करने की कोशिश की लेकिन वह लगातार बेजा गलतियां करते रहे और सेट हार गए.

Advertisement
Advertisement