scorecardresearch
 

तेंदुलकर, यूसुफ पठान के बाद अब बद्रीनाथ हुए कोविड-19 पॉजिटिव

पूर्व भारतीय बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं और इस समय घर में पृथकवास में हैं, जिससे वह पिछले दो दिनों में ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट’ में भाग लेने के बाद संक्रमित होने वाले तीसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर बन गए.

Advertisement
X
subramaniam badrinath (Twitter)
subramaniam badrinath (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं
  • बद्रीनाथ हाल में रायपुर में वेटरंस टूर्नामेंट खेले थे

पूर्व भारतीय बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं और इस समय घर में पृथकवास में हैं, जिससे वह पिछले दो दिनों में ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट’ में भाग लेने के बाद संक्रमित होने वाले तीसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर बन गए.

बद्रीनाथ हाल में रायपुर में आयोजित वेटरंस टूर्नामेंट में खेले थे, उनसे पहले शनिवार को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान भी कोविड-19 पॉजिटिव आए थे.

बद्रीनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘मैं सभी जरूरी एहतियात बरत रहा था और नियमित रूप से टेस्ट करवा रहा था. फिर भी मैं कोविड-19 पॉजिटिव आया और मुझे कुछ हल्के लक्षण हैं.’

उन्होंने 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने कहा, ‘मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा और घर पर ही सभी से अलग रह रहा हूं और अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार काम कर रहा हूं.’

देश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसमें शनिवार को ही 62,714 नए मामले सामने आए थे. शनिवार को तेंदुलकर और यूसुफ ने अपने कोविड-19 पॉजिटिव आने की घोषणा की थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement