scorecardresearch
 

पाकिस्तान पर भारी पड़े भारतीय शेर, 4-2 से हराया

ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह के दो गोल की मदद से भारत पांचवें स्थान के प्ले ऑफ में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-2 से हराकर अंतिम स्थान पर आने से बच गया.

Advertisement
X

ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह के दो गोल की मदद से भारत पांचवें स्थान के प्ले ऑफ में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-2 से हराकर अंतिम स्थान पर आने से बच गया.

रुपिंदर ने नौवें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा जबकि 62वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला. भारत की ओर से दो अन्य गोल आकाशदीप सिंह (35वें मिनट) और मालक सिंह (44वें मिनट) ने दागे.

टूर्नामेंट में अंतिम स्थान पर रहे पाकिस्तान की ओर से कप्तान मुहम्मद इमरान ने सातवें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया जबकि काशिफ शाह सैयद ने 46वें मिनट में गोल दागा.

दोनों टीमों ने तेज हॉकी का नजारा पेश किया और रविवार के दिन भारी संख्या में मौजूद दर्शकों का मनोरंजन किया.

अधिकांश जूनियर खिलाड़ियों के साथ खेल रही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर अपना दबादबा स्थापित किया. इससे पहले लीग मैच में भी भारत ने इस टीम को 3-1 से हराया था.

दोनों टीमों ने मैच शुरू होते ही आक्रामक रुख अपनाया. पाकिस्तान ने सबसे पहले बढ़त बनाई जब कप्तान मुहम्मद इमरान ने मैच के पहले पेनल्टी कार्नर को ही गोल में तब्दील कर दिया.

Advertisement

रुपिंदर ने दो मिनट बाद ही भारत को बराबरी दिला दी जब उन्होंने टीम के दूसरे पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला. इस बीच धर्मवीर सिंह और नितिन थिमैया ने पाकिस्तान के गोलकीपर इमरान बट को लगातार परेशान किया.

भारत को उस समय झटका लगा जब मनदीप सिंह को पाकिस्तान के मिडफील्डर शहजाद आमिर के साथ टक्कर के बाद स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया.

पाकिस्तान को पहले हाफ के अंतिम लम्हों में तीन पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन टीम इससे में किसी को गोल में नहीं बदल सकी. टीम मुहम्मद इमरान पर निर्भर थी लेकिन उन्होंने निराश किया. मध्यांतर से ठीक पहले आकाशदीप ने भारत को बढ़त दिलाई जब उन्होंने मनप्रीत के शानदार क्रॉस को गोल के अंदर पहुंचाया.

भारत ने दूसरे हाफ में तेज खेल दिखाया और दो बार पाकिस्तान के डिफेंस को ध्वस्त करने में सफल रहा लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली. मालक सिंह ने हालांकि इसके बाद भारत की बढ़त को 3-1 कर दिया लेकिन काशिफ ने दो मिनट बाद ही पाकिस्तान की ओर से दूसरा गोल दाग दिया.

मैच के 62वें मिनट में धर्मवीर को लंबा क्रॉस मिला और उन्होंने गोलकीपर को छका दिया लेकिन गोल की तरफ जाता उनका शॉट डिफेंडर मुहम्मद अतीक के पैर से टकरा गया. अंपायर ने तुरंत पेनल्टी कॉर्नर दिया लेकिन अन्य अंपायर से चर्चा के बाद इसे पेनल्टी स्ट्रोक में बदल दिया.

Advertisement

रुपिंदर ने इसके बाद कोई गलती नहीं करते हुए अपना दूसरा और टीम का चौथा गोल दागा. मनदीप सिंह की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन करने वाले मनप्रीत सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement
Advertisement