scorecardresearch
 

नोवाक जोकोविच ने राफेल नडाल को हरा 7वां AUS OPEN खिताब जीता, रोजर फेडरर को छोड़ा पीछे

Australian Open Champion Novak Djokovic. Beats Nadal 6-3, 6-2, 6-3 in Final. रविवार को जोकोविच ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सिंगल्स फाइनल में स्पेन के वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल की चुनौती ध्वस्त की.

Advertisement
X
Novak Djokovic
Novak Djokovic

सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमाने में कामयाबी पाई. रविवार को जोकोविच ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सिंगल्स फाइनल में स्पेन के वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल की चुनौती ध्वस्त की. वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ने रॉड लेवर एरिना में 2 घंटे 4 मिनट तक चले मुकाबले में नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से मात दी. जोकोविच ने पिछले साल विंबलडन और यूएस ओपन जीतने के बाद अब ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता.

31 साल के जोकोविच ने रिकॉर्ड सातवीं बार (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019) ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर नोर्मन ब्रूक्स ट्रॉफी थामी. ऑस्ट्रेलियन ओपन के ऑलटाइम विजेताओं की बात करें, तो जोकोविच ने स्विस स्टार रोजर फेडरर और रॉय एमर्सन (ऑस्ट्रेलिया-एमेचर एरा) को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 6-6 खिताब हैं.

Advertisement

यह जोकोविच का 15 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब है. इस खिताब के साथ ही वह पीट सैम्प्रास को पीछे छोड़कर सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब की सूची में तीसरे स्थान पर पहंच गए हैं.

दूसरी तरफ, 32 साल के नडाल 2009 के बाद दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम करने से चूक गए. वह ओपन युग के सभी चार ग्रैंड स्लैम कम से कम दो-दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी नहीं बन पाए.

जोकोविच और नडाल के बीच यह 53वां मुकाबला था. जोकोविच ने 28वीं बार बाजी मारी, जबकि नडाल ने 25 मैचों में जीत दर्ज की है. ग्रैंड स्लैम फाइनल की बात करें, तो ये दोनों आठवीं बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में आमने-सामने हुए और जोकोविच ने नडाल पर चौथी बार  जीत हासिल की.

सबसे ज्यादा मेंस सिंगल्स ग्रैंड स्लैम, टॉप-4 (ऑल टाइम)

1. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विंबलडन-8, यूएस-5)

2. राफेल नडाल (स्पेन) 17 (ऑस्ट्रेलियन-1, फ्रेंच-11, विंबलडन-2, यूएस-3)

3. नोवाक जोकोविच (सर्बिया ) 15 (ऑस्ट्रेलियन-7, फ्रेंच-1, विंबलडन-4, यूएस-3)

4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका) 14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विंबलडन-7, यूएस-5)

जोकोविच से मिली हार के बाद नडाल ने कहा, 'मैं केवल एक बात कहना चाहता हूं कि मैं अपने संघर्ष को जारी रखूंगा. बेहतर खिलाड़ी बनने की कोशिश करूंगा. मेरा मानना है कि इन दो हफ्तों में मैंने शानदार टेनिस खेला है. '

Advertisement

कोहनी की सर्जरी से उबरने के संघर्ष को याद करते हुए जोकोविच ने कहा, 'करीब 12 माह पहले मेरी सर्जरी हुई थी. ऐसे में आज आपके सामने इस खिताब के साथ खड़ा होना मेरे लिए शानदार अनुभव है. मेरे समर्थन के लिए मैं अपनी टीम का शुक्रगुजार हूं, जो मेरे बुरे दिनों में मेरे साथ खड़ी रही.'

Advertisement
Advertisement