एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले पंजाब के खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि घोषित करने के मामले में राज्य सरकार की चुप्पी से गोला फेंक के स्वर्ण पदक विजेता तजिंदरपाल सिंह तूर ‘हैरान’ हैं.
एशियाड: क्रिकेटर बनने का शौक रखने वाले तजिंदर ने शॉट पुट में भारत का परचम लहराया
मोगा के 23 साल के तूर ने जकार्ता में 20.75 मीटर तक गोला फेंककर एशियाई खेलों के नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था. तूर के करीबी सूत्रों ने कहा, ‘यह वास्तव में हैरानी भरा है. हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा समेत अन्य राज्यों ने एशियाड में पदक जीतने वाले अपने खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा करने में तत्परता दिखाई.’
Double Congratulations to our Moga boy Tajinderpal Singh Toor for setting a new National Record in the Men’s shot put throw event and winning the Gold Medal in #AsianGames2018 . Proud of you! pic.twitter.com/VTH6Bo3ojG
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 25, 2018
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हालांकि 25 अगस्त को अपने ट्विटर हैंडल पर तूर को बधाई दी थी. तूर से जब पंजाब सरकार की चुप्पी के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘मेरा काम मैदान पर प्रदर्शन करना है और मेरा ध्यान उसी पर है. उस पर (पुरस्कार राशि) फैसला करना सरकार का काम है.’ उनके कोच एमएस ढिल्लों ने कहा, ‘हो सकता है कि वे उसके पंजाब लौटने का इंतजार कर रहे हों.’