एशिया कप शुरू होने से पहले ही टीमें खिलाड़ियों की चोट को लेकर परेशान दिखाई दे रही हैं. पहले टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हुए अब पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी अपने जबड़े पर चोट लगा बैठे हैं.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर प्रैक्टिस मैच के दौरान अफरीदी के जबड़े पर चोट लगी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मोहसिन खान ने बताया, 'हालांकि चोट बहुत गंभीर नहीं है लेकिन जबड़ों पर चोट होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें 2 दिनों तक कम बोलने की सलाह दी है.'
तेज गेंदबाज जुनैद खान की गेंद पर पैडल स्वीप शॉट खेलते समय अफरीदी को ये चोट लगी. अफरीदी के चेहरे के दायीं तरफ चोट का निशान भी दिख रहा था. अभी दो दिन पहले ही अफरीदी ने कहा था कि एशिया कप जीतने का पाकिस्तान के पास सुनहरा मौका है. उन्होंने कहा था- 'मुझे इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है. हमारी टीम अच्छी है और मैं टीम में अहम किरदार निभाने के लिए तैयार हूं.'