बीजिंग ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीत चुके भारत के अभिनव बिंद्रा ने रविवार को एशियाई एयर गन चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया.
बिंद्रा ने डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेज में 208.8 अंकों के साथ स्वर्ण पर निशाना लगाया, जबकि गगन नारंग और चेन सिंह ने चौथा और छठा स्थान हासिल किया. भारत के इन तीन निशानेबाजों ने अगले साल रियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए टिकट हासिल कर लिया है.
भारत की अपूर्वी चंदेला सोमवार को महिलाओं की 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में अपनी चुनौती पेश करेंगी. राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाली अपूर्वी भी रियो का टिकट कटा चुकी हैं. भारत ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के बाद निशानेबाजी की कोई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो रही है.
-इनपुट IANS