scorecardresearch
 

एशियाई चैम्पियनशिप में अभिनव बिंद्रा ने जीता गोल्ड मेडल

बीजिंग ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीत चुके भारत के अभिनव बिंद्रा ने रविवार को एशियाई एयर गन चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया.

Advertisement
X
अभिनव बिंद्रा (फाइल)
अभिनव बिंद्रा (फाइल)

बीजिंग ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीत चुके भारत के अभिनव बिंद्रा ने रविवार को एशियाई एयर गन चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया.

बिंद्रा ने डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेज में 208.8 अंकों के साथ स्वर्ण पर निशाना लगाया, जबकि गगन नारंग और चेन सिंह ने चौथा और छठा स्थान हासिल किया. भारत के इन तीन निशानेबाजों ने अगले साल रियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए टिकट हासिल कर लिया है.

भारत की अपूर्वी चंदेला सोमवार को महिलाओं की 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में अपनी चुनौती पेश करेंगी. राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाली अपूर्वी भी रियो का टिकट कटा चुकी हैं. भारत ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के बाद निशानेबाजी की कोई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो रही है.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement