कप्तान कुमार संगकारा (111) के विश्व कप में पहले शतक और मुथया मुरलीधरन की फिरकी के जादू से श्रीलंका ग्रुप ए के अपने अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड को 112 रन से परास्त कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.न्यूजीलैंड के बल्लेबाज आज बेहतर खेल नहीं दिखा सके और उसे लगातार विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा. उसकी ओर से रास टेलर 33 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे.
मैच का स्कोर जानने के लिए क्लिक करें.
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका ने संगकारा 11वें वनडे शतक से नौ विकेट गंवाकर 265 रन बनाये. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 35 ओवर में 153 रन पर सिमट गयी. दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं. श्रीलंका के छह मैचों में नौ अंक हैं जबकि न्यूजीलैंड इतने ही मैचों में आठ अंक से तीसरे स्थान पर है.
संगकारा ने वानखेड़े स्टेडियम में उप कप्तान महेला जयवर्धने (66) के साथ तीसरे विकेट के लिये 145 रन की साझेदारी निभाकर अपनी टीम को संकट से बाहर निकाला और प्रतिस्पर्धी स्कोर की नींव रखी. उन्होंने 128 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के जड़े जबकि जयवर्धने ने 90 गेंद खेलकर छह चौके लगाये.
इसके बाद मुरलीधरन ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में बांधकर टीम को आसान जीत दिलायी. उन्होंने आठ ओवर में 25 रन देकर चार विकेट जबकि अजंता मेंडिस ने दो विकेट हासिल किये. सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम (14) और मार्टिन गुप्टिल (13) ने एक दो रन और बीच में चौके जमाकर रन बटोरना शुरू किया लेकिन सातवें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज की बेहतरीन लेग कटर ब्रैंडन मैक्कुलम के बल्ले को चूमती हुई जयवर्धने के हाथों में समा गयी.{mospagebreak}
जेसी राइडर क्रीज पर उतरे और अगले ही ओवर में नुआन कुलाशेखरा ने गुप्टिल को पगबाधा आउट कर दिया. टेलर और राइडर ने पारी को संभाला. राइडर जब सात रन के स्कोर पर थे तब उपल थरंगा ने मिडविकेट पर उनका कैच छोड़ दिया और चौका लगने से चार रन न्यूजीलैंड के खाते में जुड़ गये. टेलर ने लसिथ मलिंगा के इसी ओवर में चौका और छक्का जड़कर दबाव कम करने की कोशिश की. इसके बाद रन बनने की रफ्तार थोड़ी कम हो गयी लेकिन टेलर ने एक दो रन जोड़ने के अलावा चौके जड़ना भी जारी रखा.
मेंडिस ने 17वें ओवर में राइडर (19) को शिकार बनाया और विकेटकीपर संगकारा ने कैच लपककर न्यूजीलैंड का स्कोर 82 रन पर तीन विकेट कर दिया. केन विलियमसन (5) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और संगकारा ने मुथया मुरलीधरन की गेंद पर उन्हें स्टंप आउट किया. टेलर (33) एक छोर संभाले हुए थे लेकिन मुरलीधरन ने अपने तीसरे ओवर में उन्हें पगबाधा आउट किया जिस पर न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने रैफरल मांगा जो श्रीलंका के पक्ष में ही रहा और न्यूजीलैंड का स्कोर 95 रन पर पांच विकेट हो गया.
स्कॉट स्टॉयरिस (6) भी 10 गेंद खेलने के बाद मुरलीधरन का तीसरा शिकार बने जिन्हें इस ऑफ स्पिनर ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. जेम्स फ्रैंकलिन ने 20, जैकब ओरम ने नाबाद 20 और नाथन मैक्कुलम ने चार रन बनाये. इससे पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने स्लाग ओवरों में वापसी की जिससे श्रीलंका ने अपने अंतिम छह विकेट केवल 55 रन पर गंवा दिये थे लेकिन फिर भी वे चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रहे. {mospagebreak}
श्रीलंका ने शुरू में सलामी बल्लेबाज थरंगा का विकेट गंवा दिया जो तीसरे ओवर में 13 रन के निजी योग पर रन आउट हो गये. फिर मैन ऑफ द मैच संगकारा क्रीज पर उतरे जिन्होंने अपने 28वें विश्व कप मैच में पहला और कुल 11वां वनडे सैकड़ा जड़ा. साउथी (तीन विकेट) ने थरंगा को रन आउट करने के बाद तिलकरत्ने दिलशान को भी पवेलियन भेजा. ओरम ने उनकी गेंद पर आसान कैच लपका.
संगकारा ने अपने 288वें वनडे में 9000 रन भी पूरे किये और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह अपने देश के चौथे और कुल 14वें खिलाड़ी बने. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिये 49 रन की दरकार थी, अब वह हमवतन सनथ जयसूर्या, अरविंद डिसिल्वा और जयवर्धने के साथ 9000 रन के क्लब में शामिल हैं.
इस समय संगकारा क्रीज पर उतरे जिन्होंने अपने 28वें विश्व कप मैच में पहला और 11वां वनडे सैकड़ा जड़ा. टिम साउथी (63 रन देकर तीन विकेट) ने थरंगा को रन आउट करने के बाद तिलकरत्ने दिलशान को भी पवेलियन भेज दिया. जैकब ओरम ने उनकी गेंद पर आसान कैच लपका. श्रीलंका ने 37वें ओवर में बल्लेबाजी पावरप्ले लिया और इसकी पहली गेंद पर जयवर्धने पगबाधा आउट होकर साउथी का शिकार बने.
संगकारा ने गेंदबाजों पर दबदबा जारी रखते हुए पांच ओवर के बल्लेबाजी पावरप्ले में 45 रन जोड़ने में अहम भूमिका निभायी. श्रीलंका ने 40वें ओवर तक 200 रन बना लिये थे लेकिन 42वें ओवर में संगकारा स्लाग स्वीप करने की कोशिश की और नाथन मैक्कुलम की गेंद पर बोल्ड हो गये. उन्होंने ओरम के ओवर में एक रन लेकर 119 गेंद में अपना 11वां वनडे शतक पूरा किया जिसमें दो छक्के और 10 चौके शामिल थे. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा केवल एंजेलो मैथ्यूज ने ही महत्वपूर्ण योगदान दिया और उन्होंने 35 गेंद पर चार चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बनाये. {mospagebreak}
चोटिल कप्तान डेनियल विटोरी और तेज गेंदबाज कायले मिल्स की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण में पैनापन नहीं दिख रहा था. लेकिन तेज गेंदबाज साउथी ने पहले स्पैल में प्रभावित करते हुए तीन विकेट जबकि ओरम पहले दो स्पैल में किफायती गेंदबाजी के बावजूद केवल एक विकेट हासिल कर सके. ऑफ स्पिनर नाथन मैक्कुलम ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाये. हामिश बेनेट को पैर में चोट लग गयी जिससे उन्हें 25 गेंद फेंकने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा जिससे कीवी टीम की परेशानी बढ़ गयी.