''सिर्फ बड़े स्कोर से जीत हासिल नहीं होगी. जीत के लिए रन बचाना और कैच पकड़ना जरूरी होगा''
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अगर फिटनेस को लेकर चिंतित हैं तो उनकी यह चिंता वाजिब है. लेकिन यह कहना सही नहीं है कि टीम में उच्च स्तर की फिटनेस का अभाव है. यह लगभग ऐसा कहने के समान है कि भारतीयों को विकेटों के बीच में दौड़ना या कैच पकड़ना नहीं आता. यहां तक कि सचिन तेंदुलकर ने कुछ बेहद मुश्किल कैच पकड़े हैं. उम्मीद है, भारतीयों को यह याद होगा. विश्व कप अब गरमाने लगा है, इसलिए अब फील्डिंग बहुत अहम हो जाएगी. फील्डिंग और फिटनेस दो अलग-अलग चीजें हैं और धोनी के लड़के इनमें कतई पीछे नहीं हैं, लेकिन टीम की गेंदबाजी की क्षमता को लेकर मुझे कुछ समस्या जरूर दिखी.
किसी भी टीम के लिए फिटनेस और फील्डिंग ऐसे गुण हैं जो खिलाड़ी में स्वाभाविक रूप से होने चाहिए क्योंकि मैदान पर खिलाड़ी की सफलता के लिए ये दोनों बेहद अहम हैं. एक असफल बल्लेबाज शानदार रन आउट्स कराने में भूमिका निभा सकता है और एक असफल गेंदबाज तेजी से भाग कर कुछ अतिरिक्त रन बचा सकता है. दोनों बहुत मायने रखते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे उदाहरण भरे पड़े हैं.{mospagebreak}
भारतीय उपमहाद्वीप की फील्डिंग और दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की फील्डिंग में काफी फर्क है. यहां का मौसम खेल के अंत तक आपको काफी थका देता है. ज्यों-ज्यों खेल आगे बढ़ता जाता है, खिलाड़ी दबाव महसूस करने लगता है. पसीने से तरबतर होने के कारण कई बार वह गेंद पर नजर नहीं रख पाता और बेहद नाजुक मौकों पर कैच नहीं पकड़ पाता क्योंकि हथेली में पसीने के कारण गेंद फिसल जाती है.
धोनी के कई युवा खिलाड़ी सुपर फिट हैं. आईपीएल, जिसमें खिलाड़ी को बहुत फुर्तीला होना होता है, ने भी भारतीय टीम को मदद पहुंचाई है. खिलाड़ियों को तेजी से रन बनाने होंगे, तेजी से विकेट लेने होंगे और अतिरिक्त रन रोकने होंगे. उन्हें उच्च स्तर की फिटनेस बनाए रखनी होगी.
कई लोगों का कहना है कि बड़े स्कोर से जीत हासिल करने में मदद मिलेगी. लेकिन यह सही नहीं है. जो रन बचाए जाएंगे वे ही जीत और हार के बीच अंतर लाएंगे. एक बार फिर यहां फिटनेस की बात आती है. धोनी इस बात से चिंतित भी हैं क्योंकि कुछ कैच छोड़े गए हैं और कुछ अतिरक्ति रन भी देने पड़े हैं. लेकिन इनकी वजह से उन्हें कोई मैच नहीं गंवाना पड़ा है. भारतीय सुरक्षित तरह से आगे बढ़ रहे हैं. लड़कों को खेल का आनंद लेने दें.
''जोंटी रोड्स 1992 से द. अफ्रीका के लिए चार विश्व कप खेल चुके हैं. फील्डिंग के महारथी रोड्स इस विश्व कप के लिए केन्या के कंसल्टेंट हैं.''