scorecardresearch
 

आईपीएल ने पांडे पर चार मैच का प्रतिबंध लगाया

इंडियन प्रीमियर लीग ने कड़ा रुख अपनाते हुए दिशानिर्देशों के उल्लघंन के लिये कर्नाटक के युवा बल्लेबाज मनीष पांडे पर चार मैच का प्रतिबंध लगा दिया जिन्होंने टी20 लीग के चौथे सत्र के लिये सहारा पुणे वारियर्स के साथ करार किया है.

Advertisement
X
sahara pune warriors
sahara pune warriors

इंडियन प्रीमियर लीग ने कड़ा रुख अपनाते हुए दिशानिर्देशों के उल्लघंन के लिये कर्नाटक के युवा बल्लेबाज मनीष पांडे पर चार मैच का प्रतिबंध लगा दिया जिन्होंने टी20 लीग के चौथे सत्र के लिये सहारा पुणे वारियर्स के साथ करार किया है.

आईपीएल की संचालन परिषद ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली पिछले दरवाजे से प्रवेश दिलाने की कोशिशों पर भी रोक लगा दी. उन्हें आठ और नौ जनवरी को बेंगलूर में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में नहीं खरीदा गया था. उनकी मूल कीमत 400,000 डालर था.

टी20 लीग संचालन परिषद के अध्यक्ष चिरायु अमीन ने मैराथन बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि पांडे ने अपने एजेंट के जरिये कई फ्रेंचाइजी से संपर्क किया था.

अमीन ने कहा, ‘पांडे का एजेंट कई फ्रेंचाइजी से बातचीत कर रहा था.’ उन्होंने यह भी कहा कि गांगुली आईपीएल चार का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि कुछ फ्रेंचाइजी ने उस आग्रह पर आपत्ति उठायी थी जिसमें एक फ्रेंचाइजी ने नीलामी के बाहर उन्हें खरीदने की इच्छा जाहिर की थी.

आईपीएल के नियमों के अनुसार नीलामी में शामिल कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खिलाड़ियों की नीलामी से बाहर नहीं खरीदा जा सकता.

Advertisement

अमीन ने कहा, ‘हमें एक फ्रेंचाइजी (कोच्चि) से आग्रह मिला था कि उन्हें गांगुली को नीलामी के बाहर खरीदने की अनुमति देनी चाहिए लेकिन कुछ फ्रेंचाइजी ने इस पर आपत्ति उठायी जिससे हमने इससे इंकार कर दिया.’

बैठक में हुई बातचीत और फैसले के बारे में पूछने पर अमीन ने कहा यह बैठक बहुत लंबी (साढ़े चार घंटे) थी क्योंकि इसमें कई मसलों पर चर्चा की गयी.

उन्होंने कहा, ‘यह लंबी बैठक थी और एजेंडा काफी पेचीदा था. हमने आईपीएल चार के आयोजन के लिये कई तरह की बातों पर चर्चा की जिसमें मनोरंजन, लाजिस्ट्कि और अन्य चीजें शामिल थी.’

पुणे फ्रेंचाइजी के सूत्रों ने कहा कि पांडे ने आईपीएल को हस्ताक्षर किया हुआ हलफनामा दिया है कि वह इस सत्र में उनके लिये खेलेगा.

Advertisement
Advertisement