इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे सत्र के दौरान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में कम से कम तीन ट्वेंटी-20 मुकाबले हो सकते हैं. एक अधिकारी ने यह बात कही.
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के जनसंपर्क अधिकारी संजय शर्मा ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब की सहमालकिन प्रीति जिंटा यहां और मैच आयोजित करवाना चाहती हैं. हिमाचल प्रदेश प्रीति का गृह राज्य है.
उन्होंने कहा, ‘बालीवुड स्टार और किंग्स इलेवन पंजाब की सहमालकिन प्रीति जिंटा हिमाचली हैं और वह राज्य में और मैच आयोजित कराने की उत्सुक हैं.’