scorecardresearch
 

सभी योजनाओं को 31 तक पूरा करेगा एमसीडी

राष्ट्रमंडल खेलों के शुरू होने में 80 दिन से भी कम का समय रह गया है और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा किये जा रहे इन खेलों से संबंधित सौंदर्यीकरण परियोजनाओं काम काफी पिछड़ा नजर आता है लेकिन इस इस संस्था के शीर्ष अधिकारियों का दावा है कि सभी काम 31 जुलाई तक पूरा हो जाएंगे.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेलों के शुरू होने में 80 दिन से भी कम का समय रह गया है और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा किये जा रहे इन खेलों से संबंधित सौंदर्यीकरण परियोजनाओं काम काफी पिछड़ा नजर आता है लेकिन इस इस संस्था के शीर्ष अधिकारियों का दावा है कि सभी काम 31 जुलाई तक पूरा हो जाएंगे.

दिल्ली के महापौर पृथ्वी राज शाहनी सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों ने आज यहां इन खेलों से जुड़ी परियोजनाओं के कार्यो का जायजा लिया और इन पर संतुष्टि व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास बस पार्किंग का काम पूरा हो चुका है जबकि पहाडगंज क्षेत्र में अनेक जगहों पर चल रहे पुनर्निर्माण के काम अभी पूरे नहीं हो पाये है.

एमसीडी सदन के नेता सुभाष आर्य ने कहा कि 90 प्रतिशत काम हो चुका है लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि दस प्रतिशत काम होना अभी शेष हैं. उन्होंने कहा कि करोलबाग और पहाड गंज में कार्यो में तेजी लाया जाना जरूरी है.

Advertisement

आर्य और शाहनी ने भरोसा जताया कि खेलों से जुड़ी सभी योजनाओं का काम 31 जुलाई तक हो समाप्त हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement