राष्ट्रमंडल खेलों के शुरू होने में 80 दिन से भी कम का समय रह गया है और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा किये जा रहे इन खेलों से संबंधित सौंदर्यीकरण परियोजनाओं काम काफी पिछड़ा नजर आता है लेकिन इस इस संस्था के शीर्ष अधिकारियों का दावा है कि सभी काम 31 जुलाई तक पूरा हो जाएंगे.
दिल्ली के महापौर पृथ्वी राज शाहनी सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों ने आज यहां इन खेलों से जुड़ी परियोजनाओं के कार्यो का जायजा लिया और इन पर संतुष्टि व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास बस पार्किंग का काम पूरा हो चुका है जबकि पहाडगंज क्षेत्र में अनेक जगहों पर चल रहे पुनर्निर्माण के काम अभी पूरे नहीं हो पाये है.
एमसीडी सदन के नेता सुभाष आर्य ने कहा कि 90 प्रतिशत काम हो चुका है लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि दस प्रतिशत काम होना अभी शेष हैं. उन्होंने कहा कि करोलबाग और पहाड गंज में कार्यो में तेजी लाया जाना जरूरी है.
आर्य और शाहनी ने भरोसा जताया कि खेलों से जुड़ी सभी योजनाओं का काम 31 जुलाई तक हो समाप्त हो जाएगा.