भारत की महिला एथलीट टिंटू लुका शानदार प्रदर्शन करते हुए लंदन ओलम्पिक की 800 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.
टिंटू ने बुधवार को आयोजित हीट-2 में तीसरा स्थान हासिल कर अगले दौर में दौड़ने की योग्यता हासिल की. हीट-2 में रूस की मारिया साविनोवा ने 2 मिनट 1.56 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया. जबकि अमेरिका की एलिस स्कीमड्ट ने 2 मिनट 1.65 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान पाया.
टिंटू ने 2 मिनट 1.75 सेकेंड में रेस पूरी की. इस हीट में सात खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. एथलेटिक्स में टिंटू के रूप में भारत की एकमात्र उम्मीद बची हुई है.