scorecardresearch
 

टिंटू लुका 800 मीटर के सेमीफाइनल में पहुंची

भारत की महिला एथलीट टिंटू लुका शानदार प्रदर्शन करते हुए लंदन ओलम्पिक की 800 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.

Advertisement
X
टिंटू लुका
टिंटू लुका

भारत की महिला एथलीट टिंटू लुका शानदार प्रदर्शन करते हुए लंदन ओलम्पिक की 800 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.

टिंटू ने बुधवार को आयोजित हीट-2 में तीसरा स्थान हासिल कर अगले दौर में दौड़ने की योग्यता हासिल की. हीट-2 में रूस की मारिया साविनोवा ने 2 मिनट 1.56 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया. जबकि अमेरिका की एलिस स्कीमड्ट ने 2 मिनट 1.65 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान पाया.

टिंटू ने 2 मिनट 1.75 सेकेंड में रेस पूरी की. इस हीट में सात खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. एथलेटिक्स में टिंटू के रूप में भारत की एकमात्र उम्मीद बची हुई है.

Advertisement
Advertisement