scorecardresearch
 

लक्ष्मण को और सम्मान मिलना चाहिए था: श्रीकांत

चयन समिति के अध्यक्ष के श्रीकांत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने वाले वीवीएस लक्ष्मण के बारे में कहा कि उन्हें देश के लिये मैच विजयी प्रदर्शन करने के लिये और सम्मान दिया जाना चाहिए था.

Advertisement
X
के श्रीकांत
के श्रीकांत

चयन समिति के अध्यक्ष के श्रीकांत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने वाले वीवीएस लक्ष्मण के बारे में कहा कि उन्हें देश के लिये मैच विजयी प्रदर्शन करने के लिये और सम्मान दिया जाना चाहिए था.

लक्ष्मण ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने का फैसला किया जबकि उन्हें 23 अगस्त से हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में चुना गया था. श्रीकांत ने कहा कि लक्ष्मण के संन्यास लेने के फैसले का सम्मान करना चाहिए.

श्रीकांत ने कहा, ‘लक्ष्मण महान क्रिकेटरों में से एक हैं. उन्होंने भारत को कई मैचों में जीत दिलायी है. उन्होंने भारत को ऐसे कई मैचों में शानदार जीत दिलायी है जब टीम जीतने की स्थिति में भी नहीं थी. उन्हें उनके प्रदर्शन के लिये और सम्मान मिलना चाहिए था. उनके शानदार प्रदर्शन के लिये और अधिक श्रेय दिया जाना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘यह सब रिकॉर्ड में दर्ज है कि वह श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कैसा खेले थे. मैं उनके व्यक्तिगत फैसले का सम्मान करता हूं और उन्हें अच्छा करने की शुभकामना देता हूं.’

Advertisement

श्रीकांत ने कहा, ‘मैंने अभी तक जितने भी भद्र क्रिकेटर देखें हैं, वह उनमें से एक है. वह काफी सज्जन, मृदुभाषी हैं.’

Advertisement
Advertisement