scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेलों पर डेंगू का खतरा नहीं: कलमाड़ी

दिल्ली में डेंगू फैलने की घटनाओं से राष्ट्रमंडल खेलों पर किसी प्रकार के असर को दरकिनार करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने कहा कि खेल महाकुंभ में इस रोग की वजह से अंतरराष्ट्रीय भागीदारी प्रभावित नहीं होगी.

Advertisement
X

दिल्ली में डेंगू फैलने की घटनाओं से राष्ट्रमंडल खेलों पर किसी प्रकार के असर को दरकिनार करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने कहा कि खेल महाकुंभ में इस रोग की वजह से अंतरराष्ट्रीय भागीदारी प्रभावित नहीं होगी.

कलमाड़ी ने कहा कि केन्द्र और दिल्ली सरकार ने तीन अक्तूबर से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों के लिए राजधानी को साफ सुथरा रखने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं.

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि डेंगू संक्रमण की वर्तमान दर 14 दिन के समय में घट जाएगी. कलमाड़ी ने कहा कि खेलों को वायरल बुखार से बचाने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और विदेश मंत्रालय मिल जुलकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

ओसी प्रमुख ने कहा कि डेंगू से डरने वाली कोई बात नहीं है. कलमाड़ी ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब तीन चार खिलाड़ियों को छोड़कर सभी 71 राष्ट्रमंडल देशों के अंतरराष्ट्रीय चैंपियन इन खेलों में भाग ले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement