scorecardresearch
 

अमेरिकी ओपन: फेडरर और मरे चौथे दौर में

विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं.

Advertisement
X
रोजर फेडरर
रोजर फेडरर

विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं. शनिवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के तीसरे दौर के मुकाबले में फेडरर ने 25वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के फर्नांडो वर्दास्को को 6-3, 6-4, 6-4 से पराजित किया.

अगले दौर में फेडरर का सामना अमेरिका के मार्डी फिश और फ्रांस के जाइल्स सिमोन के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.

टूर्नामेंट के तीसरी वरीयता प्राप्त मरे ने 30वें वरीय स्पेन के फेलिसयानो लोपेज को 7-6(5), 7-6(5), 4-6, 7-6(4) से शिकस्त दी. चौथे दौर में मरे की भिड़ंत कनाडा के माइलोस राओनिक से होगी, जिन्होंने अमेरिका के जेम्स ब्लेक को 6-3, 6-0, 7-6(3) से हराया.

Advertisement

छठी वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच ने अमेरिका के सैम क्वेरी को 6-7(6), 6-4, 6-3, 6-2 से मात दी. बर्डिच अगले दौर में स्पेन के निकोलस अल्माग्रो से भिड़ेंगे. अल्माग्रो ने अमेरिका के जैक सॉक को 7-6(3), 6-7(4), 7-6(2), 6-1 से हराया.

12वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने जापान के केई निशिकोरी को 6-3, 6-4, 6-7(3), 6-3 से पराजित किया. अगले दौर में सिलिच की भिड़ंत स्लोवाकिया के मार्टिन क्लीजान से होगी, जिन्होंने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया.

Advertisement
Advertisement