scorecardresearch
 

विश्व कप में प्रदर्शन के बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहता: जहीर

भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों के साथ वर्तमान और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों की तरह ही तेज गेंदबाज जहीर खान भी आगामी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहते.

Advertisement
X
Zaheer Khan
Zaheer Khan

भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों के साथ वर्तमान और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों की तरह ही तेज गेंदबाज जहीर खान भी आगामी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहते.

जहीर ने यह पूछे जाने पर कि वह भारतीय उपमहाद्वीप में 19 फरवरी से शुरू होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में किस टीम के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं, जहीर ने कहा, ‘व्यक्तिगत तौर पर मैं इस बारे में कोई भी भविष्यवाणी नहीं करना चाहता.’ बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने एक निजी टेलीविजन चैनल से कहा, ‘मैं केवल विश्व कप की प्रक्रिया का पालन करना चाहता हूं.’

उन्होंने माना कि भारतीय टीम पिछले कुछ वर्षों से बिना किसी बड़े बदलाव के साथ खेल रही है जिसका उसे विश्व कप में लाभ अवश्य मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम के सदस्य पिछले काफी समय से साथ खेल रहे हैं. इससे टीम के सदस्यों के बीच ड्रेसिंग रूम में माहौल बनाने और टूर्नामेंट में एक गति प्राप्त करने में काफी मदद मिलती है.’ {mospagebreak}

Advertisement

युवराज सिंह और हरभजन सिंह के बारे में पूछे जाने पर जो उनके साथ तीसरी बार विश्व कप में खेलेंगे, जहीर ने दोनों का धन्यवाद दिया जिनसे उन्हें उस समय समर्थन मिला जब उन्हें उसकी सबसे अधिक जरूरत थी. उन्होंने कहा, ‘दोनों से मुझे उस समय भी समर्थन मिला जब मैं चोटिल होने और उसके जैसी अन्य परेशानियों में फंसा था. यह अच्छी बात है कि हम तीनों तीसरी बार विश्व कप साथ साथ खेलेंगे तथा इस बार का टूर्नामेंट कुछ विशेष होगा.’

जहीर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में पिछली श्रृंखला ने उनके चोटों के बारे में सभी चिंताओं पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा, ‘पिछले छह महीने के दौरान मैं अपनी फिटनेस को लेकर थोड़ा चिंतित था. लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने सही समय पर गति पकड़ ली.’

Advertisement
Advertisement