scorecardresearch
 

सहवाग, धोनी मैच का रुख पलट सकते हैं: हरभजन

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने वीरेंद्र सहवाग और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम में ऐसे खिलाड़ी करार किया है जो प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों पर दबदबा बनाकर और ‘पावरफुल’ बल्लेबाजी से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं.

Advertisement
X

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने वीरेंद्र सहवाग और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम में ऐसे खिलाड़ी करार किया है जो प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों पर दबदबा बनाकर और ‘पावरफुल’ बल्लेबाजी से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं.

हरभजन ने कहा, ‘हमारी टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. वीरेंद्र सहवाग इनमें से एक हैं. हर बार वह बल्लेबाजी करने जाता है तो हमें पता रहता है कि वह सभी गेंदबाजों पर दबदबा बनायेगा. उसने मुश्किल हालातों में हमारे लिये मैच का रुख बदला है.’

इस ऑफ स्पिनर ने पेप्सी के आगामी विश्व कप अभियान ‘चेंज द गेम’ में कहा, ‘महेंद्र सिंह धेनी भी एक ऐसा क्रिकेटर है जिसकी अपनी तकनीक है. उसके शॉट में मैदान के चारों ओर गेंद हिट करने के लिये काफी ऊर्जा है. हमारी टीम ये दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख पलट सकते हैं.’

हरभजन ने अपने ‘दूसरा’ के लिये पाकिस्तान के आफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक को प्रेरणास्रोत बताया जिसकी बदौलत वह अपने कैरियर में कई खिलाड़ियों को अपना शिकार बना चुके हैं. हरभजन ने कहा, ‘जब मैं बच्चा था और चंडीगढ़ में अभ्‍यास करता था तो मैं सकलैन मुश्ताक को ‘दूसरा’ फेंकते हुए देखा करता था. मैं उन्हें ध्यान से देखता था और परफेक्ट गेंद फेंकने की कला हासिल की.’ {mospagebreak}

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने साथी अरूण वर्मा (विकेटकीपर) के साथ काफी कड़ा अभ्‍यास करता था और अपनी तकनीक से गेंदबाजी करता था. इस विकेट हासिल करने वाली गेंद के लिये मैंने काफी मेहनत की है.’

हरभजन ने कहा, ‘मुझे याद है कि ‘दूसरा’ ने मेरे लिये नहीं बल्कि भारत के लिये काफी बार मैच का रुख बदला है. मुझे याद है जब हम कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे थे और वे हमारे गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे थे. मैंने अचानक रिकी पोंटिंग को ‘दूसरा’ गेंद फेंकी और वह पगबाधा आउट हो गया.’

यह 30 वर्षीय गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट हासिल करने से केवल सात विकेट दूर है. उन्होंने कहा, ‘मैंने इसी मैच में भारत के लिये अपनी पहली हैट्रिक (पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न) हासिल की थी. निश्चित रूप से इससे मैच का रूख पलट गया था.’

Advertisement
Advertisement