scorecardresearch
 

धोनी ने कहा, तेज गेंदबाज ऊर्जा बचाकर रखें

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तेज गेंदबाजों के औसत से कम प्रदर्शन करने पर उनका बचाव करते हुए कहा कि उन्हें अपनी ऊर्जा बचाकर रखने के लिये कहा गया है.

Advertisement
X

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तेज गेंदबाजों के औसत से कम प्रदर्शन करने पर उनका बचाव करते हुए कहा कि उन्हें अपनी ऊर्जा बचाकर रखने के लिये कहा गया है.

धोनी ने न्यूजीलैंड के साथ अभ्‍यास मैच के बाद कहा, ‘तेज गेंदबाजों को निश्चित रूप से सुधरना होगा. वे अभ्‍यास में इस समय अपना 100 प्रतिशत नहीं दे रहे हैं क्योंकि हमने अपने तेज गेंदबाजों को मुख्य खेल के लिये खुद को बचाकर रखने के लिये कहा है.’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘संभवत: यही उनके प्रदर्शन में भी दिख रहा है. लेकिन आशा है कि जब टूर्नामेंट शुरू होगा वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और इसके लिये अतिरिक्त प्रयास भी करेंगे.’ धोनी ने दूसरे अभ्‍यास मैच में मिली 117 रन की शानदार जीत पर खुशी जताते हुए कहा, ‘पहले मैच में बहुत आक्रामक नहीं थे. इसलिये विश्वकप से पहले हम अपने अंतिम मैच में आक्रामक होना चाहते थे.’

Advertisement
Advertisement