किंग्स इलेवन पंजाब ने आठ अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र के लिए आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को अपनी टीम का कप्तान बनाया.
बायें हाथ का यह आक्रामक बल्लेबाज आईपीएल के पहले तीन टूर्नामेंटों में डेक्कन चार्जर्स की टीम का कप्तान था और 2009 में उन्होंने टीम को खिताब भी दिलाया था.
किंग्स इलेवन द्वारा जारी बयान में गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा बनकर एक बार फिर आईपीएल में खेलने को लेकर मैं उत्सुक हूं. कप्तान की भूमिका चुनौतीपूर्ण होगी और उम्मीद करता हूं कि मैं किंग्स इलेवन प्रबंधन की अपेक्षाओं और भरोसे पर खरा उतरूंगा.’
किंग्स इलेवन के मुख्य संचालन अधिकारी कर्नल अरविंदर सिंह ने कहा, ‘गिलक्रिस्ट काफी अच्छा खिलाड़ी है और इसमें कोई शक नहीं कि टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. हमारा मानना है कि वह बेहतरीन कप्तान और महान खिलाड़ी है.’
गिलक्रिस्ट के साथ आस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले किंग्स इलेवन के कोच माइकल बेवन ने उम्मीद जताई कि नये कप्तान की अगुआई में पंजाब की टीम का भाग्य बदलेगा.