scorecardresearch
 

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स जांच: सप्‍लायर्स के यहां आयकर विभाग के छापे

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के आयोजन में बड़े पैमाने पर घोटालों की जांच अब रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है. आयकर विभाग ने राजधानी दिल्‍ली में कई स्‍थानों पर छापेमारी की है.

Advertisement
X

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के आयोजन में बड़े पैमाने पर घोटालों की जांच अब रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है. आयकर विभाग ने राजधानी दिल्‍ली में कई स्‍थानों पर छापेमारी की है.

आयकर विभाग ने कई फर्नीचर सप्‍लायर्स के यहां छापा मारा है. इनमें सुधांशु मित्तल की कंपनी आईआरईओ भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स परियोजनाओं से जुड़े ठेकेदार सुधांशु मित्तल के परिसरों की तलाशी ली. इसके अलावा विभाग ने इन परियोजनाओं से जुड़े दिल्ली स्थित तीन-चार अन्य ठेकेदारों के परिसरों पर भी छापा मारा.

गौरतलब है कि कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के समापन के बाद कई केंद्रीय जांच एजेंसियां घोटालों की जांच में जुट चुकी हैं. इनमें केंद्रीय सतर्कता आयोग, प्रवर्तन निदेशालय और पूर्व सीएजी की अध्‍यक्षता में गठित कमेटी भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement