सार्वजनिक प्रसारणकर्ता दूरदर्शन ने भ्रष्टाचार के आरोपों से इंकार करते हुए दावा किया कि राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण के लिये ब्रिटिश फर्म से किया गया 246 करोड़ रूपये का करार ‘पारदर्शी’ और सरकार के नियमों के मुताबिक था.
दूरदर्शन की महानिदेशक अरूण शर्मा ने कहा, ‘पूरा अनुबंध पारदर्शी है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. इस करार के लिये सभी सरकारी प्रक्रियाओं और सामान्य वित्त नियम (जीएफआर) का पालन किया गया है. सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमोदन के बाद यह अनुबंध किया गया जो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ही है.’
उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार के आरोप आधारहीन हैं. इस फर्म का चयन सरकारी नियमों के आधार पर निष्पक्ष प्रक्रिया के द्वारा किया गया है.’ एसआईएस लाइव के भारत में इस अनुबंध को हासिल करने के मकसद से प्रवेश के संबंध में लग रहे आरोपों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हमने उनसे अनुबंध किया था और यह उन पर निर्भर करता है कि वे काम किस तरह से पूरा करते हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.’