मैन ऑफ द मैच विराट कोहली के आठ चौके और दो छक्के की मदद से बनाए 56 रन की बदौलत ट्वेंटी-20 लीग मुकाबले के 30वें मैच में बैंगलोर ने दिल्ली को तीन विकेट से हरा दिया.
डिंडा ने बैंगलोर की पारी के पहले ही ओवर में दिलशान को बिना खाता खोले पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
जेम्स होप्स के अर्धशतकीय प्रहार के दम पर दिल्ली ने बेंगलूर के खिलाफ ट्वेंटी-20 लीग मुकाबले में छह विकेट पर 160 रन बनाये.
होप्स ने 43 गेंद में सात चौकों की मदद से 54 रन बनाये. उनके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. बेंगलूर के लिये अभिमन्यु मिथुन ने दो विकेट लिये जबकि जहीर खान, डेनियल विटोरी और एस अरविंद को एक-एक विकेट मिला.
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सातवें ओवर के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गये. वीरेंद्र सहवाग ने जहीर को पहले तीन ओवर में चौके जड़कर हाथ खोलने के संकेत दिये लेकिन बडी पारी नहीं खेल सके.
दिल्ली को पहला झटका पांचवें ओवर में जहीर ने दिया. पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में 35 गेंद में 77 रन बनाकर मैन आफ द मैच रहे डेविड वार्नर सिर्फ सात रन बनाकर बोल्ड हो गए. इस समय स्कोर 33 रन था. इसमें दस रन ही जुड़े थे कि सहवाग भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे.
जेम्स होप्स ने बैंगलोर के कप्तान डेनियल विटोरी की गेंद पर शार्ट फाइन लेग में शाट खेला. सहवाग रन के लिये दौड़े लेकिन एबी डिविलियर्स ने तब तक गिल्लियां बिखेर दी थी. सहवाग ने 18 गेंद में तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाये.
विटोरी ने आठवें ओवर में गेंद गेल को सौंपी जिन्हें होप्स ने लगातार दो चोके लगाकर सहवाग के आउट होने से बना दबाव कम करने की कोशिश की.
दिल्ली को हालांकि एक बार फिर अच्छी साझेदारी नहीं मिल सकी. पहला मैच खेल रहे मैथ्यू वेड कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके और आठ रन बनाकर अभिमन्यु मिथुन की गेंद पर बोल्ड हो गए. दिल्ली का तीसरा विकेट दसवें ओवर में 68 रन के स्कोर पर गिर गया.
अगले ओवर में विटोरी ने खतरनाक होती इस साझेदारी को तोड़कर राव को पवेलियन भेजा. विटोरी की बेहतरीन गेंद पर राव बोल्ड हो गए. उन्होंने 21 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये. दिल्ली का चौथा विकेट 115 रन के स्कोर पर गिरा.
इसके बाद आये नमन ओझा ने विटोरी के इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर गगनभेदी छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये. उसने जहीर के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर एक और छक्का लगाया. विश्व कप में भारत के लिये सर्वाधिक विकेट लेने वाले जहीर ने चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया.
इस बीच एक छोर संभालकर खेल रहे होप्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होनें इसके लिये 39 गेंद का सामना किया और सात चौके लगाये. अर्धशतक जमाने के बाद वह हालांकि ज्यादा देर नहीं टिक सके और 54 रन के योग पर 19वें ओवर में मिथुन का शिकार हुए. विकेट के पीछे डिविलियर्स ने उनका कैच लपका. इस बार भी अंपायर ने नोबाल के लिये रिव्यू मांगा लेकिन तीसरे अंपायर का फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा. होप्स ने अपनी पारी में 43 गेंद का सामना किया और सात चौके लगाये.
नये बल्लेबाज इरफान पठान ने अगली गेंद पर ही मिथुन को छक्का जड़ा. उन्होंने आखिरी ओवर में अरविंद को भी छक्का लगाकर दिल्ली को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इससे पहले अरविंद ने ओझा को जहीर खान के हाथों लपकवाकर दिल्ली को एक और झटका दिया.
टीम इस प्रकार है:
दिल्ली: जेम्स होप्स, डेविड वॉर्नर, वीरेंद्र सहवाग(कप्तान), इरफान पठान, मोर्ने मॉर्केल, वेणुगोपाल राव, योगेश नागर, नमन ओझा, उमेश यादव, मैथ्यू वाडे और अशोक डिंडा.
बैंगलोर: जहीर खान, सौरभ तिवारी, क्रिस गेल, चेतेश्वर पुजारा, डेनियल विटोरी (कप्तान), एबी डिविलियर्स, तिलकरत्ने दिलशान, विराट कोहली, श्रीनाथ अरविंद, जमालुद्दीन सैयद मोहम्मद और अभिमन्यू मिथुन.