scorecardresearch
 

राजस्‍थान ने कोच्चि को 8 विकेट से दी करारी शिकस्‍त

जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍ट‍ेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में गेंदबाजों के बाद बल्‍लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोच्चि से मिले 110 रनों के लक्ष्‍य को 14.1 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से प्राप्‍त करते हुए 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Advertisement
X

जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍ट‍ेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में गेंदबाजों के बाद बल्‍लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोच्चि से मिले 110 रनों के लक्ष्‍य को 14.1 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से प्राप्‍त करते हुए 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. राजस्‍थान की ओर से शेन वॉटसन ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली जबकि कोच्चि की ओर से रविंदर जडे़जा को एक विकेट हासिल हुआ.

मैच का लाइव स्‍कोर जानने के लिए क्लिक करें.

कोच्चि से मिली लक्ष्‍य का पीछा करने उतरे राजस्‍थान के सलामी बल्‍लेबाज शेन वॉटसन और राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाते हुए 10 ओवर में 71 रन जोड़ डाले. हालांकि जब द्रविड़ (44) अपने अर्धशतक के करीब थे तब वह रन आउट हो गए और कोच्चि को पहली सफलता हाथ लगी.

द्रविड़ के आउट होने के बाद वॉटसन ने मोर्चा संभालते हुए तेजी से खेलकर अपनी टीम को जीत की करीब पहुंचाया. वॉटसन 49 रन के निजी स्‍कोर पर रविंदर जडे़जा की गेंद पर बोल्‍ड हो गए. हालांकि तक राजस्‍थान को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी. बोथा ने मुरलीधरन की गेंद पर चौका जड़ते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. बोथा 14 जबकि रॉस टेलर 2 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

इससे पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍ट‍ेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में राजस्‍थान से बल्‍लेबाजी का न्‍यौ‍ता मिलने के बाद कोच्चि की टीम निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 109 रन ही बना सकी. राजस्‍थान की तरफ से पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 32 रन बनाए जबकि राजस्‍थान की ओर से कप्‍तान शेन वार्न और सिद्धार्थ त्रिवेदी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.

राजस्‍थान से बल्‍लेबाजी का न्‍यौता मिलने के बाद पारी की शुरुआत करने आए महेजा जयवर्धने और वीवीएस लक्ष्‍मण ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े ही थे कि तभी लक्ष्‍मण 8 रन आउट हो गए. थोड़ी देर के बाद बोथा ने जयवर्धने (13) को बोल्‍ड करके कोच्चि को दूसरा झटका दे दिया. राजस्‍थान के कप्‍तान शेन वार्न ने क्रीज पर आए नए बल्‍लेबाज ब्रैड हॉज को जमने का कोई मौका नहीं दिया और उन्‍हें 8 रन के निजी स्‍कोर पर बोल्‍ड करके चलता किया.

जल्‍द लगे तीन बड़े झटकों के बाद रविंदर जडे़जा ने पार्थिव पटेल के साथ मिलकर अपनी टीम को उबारने की कोशिश करते हुए 48 रन जोड़े. हालांकि शेन वार्न ने अपने चौथे और मैच के 16वें ओवर में जड़ेजा (22) व पार्थिव (32) को लगातार दो गेंदों पर आउट करके कोच्चि को तगड़ा झटका दे दिया. अगले ही ओवर में सिद्धार्थ त्रिवेदी ने गोमेज (0) को बाउंड्री पर वॉटसन के हाथों कैच कराते हुए राजस्‍थान को एक और सफलता दिलाई. त्रिवेदी ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर थिसारा परेरा (1) को भी चलता किया.

Advertisement

इसके बाद राजस्‍थान ने तीन विकेट मात्र 17 रन के अंदर गवां दिए. विनय कुमार (5) को अमित सिंह जबकि केदार जाधव (5) को सिद्धार्थ त्रिवेदी ने आउट किया. आरपी सिंह (1) मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. इसी के साथ कोच्चि की टीम निर्धारित 20 ओवर में मात्र 109 रन ही बना सकी.

टीमें

कोच्चि: महेला जयवर्धने (कप्तान), वीवीएस लक्ष्मण, पार्थिव पटेल, ब्रैड हॉज, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, रेफी गोमेज, विनय कुमार, थिसारा परेरा, आरपी सिंह और मुथैया मुरलीधरन.

राजस्‍थान: शेन वार्न (कप्तान), स्वप्निल असनोदकर, राहुल द्रविड़, शेन वॉटसन, जोहान बोथा, अशोक मनेरिया, अजिंक्या रहाणे, रॉस टेलर, दिशांत याग्निक, स्टुअर्ट बिन्नी और सिद्धार्थ त्रिवेदी.

Advertisement
Advertisement