हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में मुबई ने 172 रनों का लक्ष्य बनाने के बाद हैदराबाद पर 37 रनों से जीत दर्ज की. हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए. उसकी तरफ से कप्तान कुमार संगकारा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि मुंबई की ओर से लेथिस मलिंगा ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
मैच का स्कोर जानने के लिए क्लिक करें.
मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को सनी सोहेल के रूप मे पहला झटका जल्द लग गया. सनी 5 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन मलिंगा ने धवन (25) को बोल्ड करके मुंबई को दूसरी सफलता दिलाई. थोड़ी देर के बाद कैमरून व्हाइट भी रन आउट होकर चलते बने. उन्होंने 7 गेंदों में 1 रन बनाया.
कप्तान संगकारा ने भरत छिपली के साथ मिलकर पारी को संभालना चाहा लेकिन पोलार्ड ने छिपली (6) को सथीश के हाथों कैच कराते हुए इस जोड़ी का अंत कर दिया. मुंबई की शानदार गेंदबाजी के आगे संगकारा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. मलिंगा ने संगकारा (34) को बोल्ड करके हैदराबाद की उम्मीदों को करारा झटका दे दिया.
संगकारा के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में मुनफ की गेंद पर मुंबई के विकेटकीपर जैकब्स ने डेनियल क्रिस्चन (21) को स्टंप आउट करके हैदराबाद की मैच जीतने की उम्मीदों को धूमिल कर दिया. मलिंगा ने अपनी ही गेंद पर रवि तेजा (1) को कैच करके चलता किया. डेल स्टेन 8 रन बनकर रन आउट हो गए. अमित मिश्रा 25 जबकि ईशांत शर्मा 1 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में गए रहे क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में हैदराबाद से बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए. हैदराबाद की तरफ से अमित मिश्रा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए जबकि मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली.
हैदराबाद से बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पारी की शुरुआत करने आए मुंबई के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और डेवी जैकब्स ने तेजी से खेलते हुए पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की. ईशांत शर्मा ने जैक्ब्स (32) को बाउंड्री लाइन पर प्रज्ञान के हाथों कैच कराकर मुंबई को शुरुआती झटका दिया.
पहला झटका लगने के बाद सचिन ने क्रीज पर आए नए बल्लेबाज अम्बती रायडु के साथ मिलकर पारी को संभाला लेकिन अमित मिश्रा ने एक ही ओवर में सचिन (28) और रायडु (7) को आउट करके अपनी टीम को दोहरी सफलता दिलाई. अगले ही ओवर की पहली गेंद पर प्रज्ञान ओझा ने पोलार्ड को बिना खाता खोले ही विकेट के पीछे कुमार संगकारा के हाथों कैच कराते हुए मुंबई को जोरदार झटका दिया.
तीन झटके जल्दी-जल्दी लगने के बाद रोहित शर्मा ने एंड्रयू सायमंड्स के साथ मिलकर शतकीय नाबाद 102 साझेदारी करके अपनी टीम को संकट से उबारा. दोनों ने पहले कुछ देर संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया लेकिन बाद में बड़े शॉट खेलकर अपनी टीम को 172 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. रोहित शर्मा ने 33 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से अपना पचासा पूरा किया. एंड्रयू सायमंड्स ने भी एक छोर पर डटकर खेलते हुए 33 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का जड़ते हुए नाबाद 44 रन बनाए.
टीमें:
मुंबई: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), डेवी जैकब्स, अम्बती रायडु, रोहित शर्मा, एंड्रयू सायमंड्स, कीरोन पोलार्ड, राजगोपाल सथीश, हरभजन सिंह, अबू नसीम, लेसिथ मलिंगा और मुनाफ पटेल.
हैदराबाद: कुमार संगकारा, शिखर धवन, सनी सोहेल, कैमरून व्हाइट, भरत छिपली, डेनियल क्रिस्चन, द्वारका रवि तेजा, प्रज्ञान ओझा, अमित मिश्रा, डेल स्टेन और ईशांत शर्मा.