लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज विजय कुमार की तरक्की हो गई है. सेना ने विजय को सूबेदार मेजर बनाए जाने की घोषणा की.
थल सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने गुरुवार को ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सेना के 14 खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित समारोह के दौरान यह घोषणा की.
सेना ने विजय की इस उपलब्धि का सम्मान करते हुए उन्हें 30 लाख रुपये का नकद इनाम भी देने की घोषणा की. विजय ने निशानेबाजी की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत जीता था.