ओलंपिक का टिकट पाने के लिए पहलवान सुशील कुमार के हाईकोर्ट जाने के फैसले को लेकर पहलवान नरसिंह यादव खुश नहीं है. उन्होंने कहा है कि कोर्ट जाने की जरूरत ही नहीं है. जिसने क्वालीफाई किया है उसे ही ओलंपिक का टिकट मिलना चाहिए.
I'm the Best in 74kg,will abide by WFI decision:Wrestler Narsingh Yadav on Sushil Kumar moves Delhi HC seeking trial pic.twitter.com/W17I9bNe3W
— ANI (@ANI_news) May 17, 2016
नरसिंह ने कहा कि फेडरेशन का फैसला बिल्कुल सही है. नियमों और प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए. इतना ही नहीं नरसिंह ने कहा कि इस मामले को कोर्ट लेकर जाना भावी खिलाड़ियों के लिए प्रतिकूल है. नरसिंह बोले कि रेसलिंग फेडरेशन का फैसला बिल्कुल सही है और वह फेडरेशन के हर फैसले में साथ हैं.
नरसिंह को दो बार हरा चुका हूं- सुशील
दूसरी तरफ सुशील कुमार ने मामले को लेकर सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने याचिका में भारतीय कुश्ती महासंघ को चयन ट्रायल करवाने का निर्देश देने की अपील की है. सुशील कुमार के मुताबिक वे नरसिंह को दो बार हरा चुके हैं. उन्हें नहीं बताया गया कि ओलंपिक के लिए आखिरी बाउट कौन सी है. अगर उन्हें पहले पता होता तो वर्ल्ड चैंपियनशिप में जरूर खेलते.