रियो ओलंपिक के मस्कट का नाम विनिसियस है. इस मस्कट में ब्राजील के सभी जानवरों को रखने कोशिश की गई है. खासतौर से इसमें स्तनधारी जीवों के लक्ष्ण हैं. इसमें बिल्लियों और बंदरों की चपलता और पक्षियों जैसा भोलापन है.
इस मस्कट की खास बात ये है कि इसमें ब्राजील के सभी जानवरों को रखने की कोशिश की गई है. खासतौर पर इसमें स्तनधानी जीवों के लक्षण देखने को मिलते हैं.
2 अक्टूबर 2009 में रियो ओलंपिक 2016 की मेजबानी मिली. तब मस्कट का नाम ब्राजील के पूर्व संगीतकार विनिसियस डी मोरस के नाम पर रखा गया है.
विनिसियस के अलावा दो और नाम ओवा तथा ईवा जबकि ट़ॉम के अलावा टीवा त्यूक्यू और
इस्कयूनिडिम हो़ड़ में थे. ऐसे में तीनों में से एक नाम के चयन के लिए वोट कराया गया. कुल 323327 वोट पड़े और सबसे ज्यादा 44 फीसदी वो विनिसियस को मिले.
टॉम यह नाम पैरालंपिक खेलों के मस्कट का है यह मस्कट ब्राजील के जंगलों में लगे पेड़ और पौधे को दर्शाता है.
रियो ओलंपिक के मस्कट का निर्माण बर्डो ने किया है. बर्डो साउथ पाउलो स्थित एक डिजाइन और एनिमेशन कंपनी है, जो काफी सारे अंतरराष्ट्रीय अवार्ड जीत चुकी है.