scorecardresearch
 
Advertisement
रियो ओलंपिक 2016

रियो के युवाओं का जीवन बदल रहा है कापोइरा

रियो के युवाओं का जीवन बदल रहा है कापोइरा
  • 1/7
5 अगस्त से 21 के बीच खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की शुरुआत होने जा रही है. ये ओलंपिक ब्राजील के रियो डि जिनेरियो में होगा. ब्राजील में कापोइरा काफी पसंद की जाने वाली पारंपरिक कला है. कापोइरा ब्राजीली मार्शल आर्ट है. ये कला नृत्य, ऐरोबैटिक्स और मार्शल आर्ट का संगम है. इसके अतिरिक्त ये आर्ट यहां के स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है.
रियो के युवाओं का जीवन बदल रहा है कापोइरा
  • 2/7
कापोइरा रियो के बच्चों को सामाजिक जीवन जीने का पाठ पढ़ाने के काम आ रहा है. ब्राजील में ड्रग का कारोबार बड़े स्तर पर होता है, जिसमें यहां के युवा फंस जाते हैं. इन्हीं युवाओं की मदद के लिए मानोइल परेरा कोस्टा कापोइरा की मदद से ड्रग्स के जाल में फंसे युवाओं की मदद कर रहे हैं, और सामान्य और अच्छे जीवन की ओर प्रेरित कर रहे हैं.
रियो के युवाओं का जीवन बदल रहा है कापोइरा
  • 3/7
मानोइल परेरा कोस्टा रियो डी जनेरियो में एक सितारे की तरह हैं. कोस्टा पिछले तीन दशकों से रियो की बस्तियों में बच्चों को कापोइरा सिखा रहे हैं.
Advertisement
रियो के युवाओं का जीवन बदल रहा है कापोइरा
  • 4/7
56 साल के कोस्टा इसके माध्यम से बच्चों को समाज के बारे में, नागरिकों के बारे में बताना चाहते हैं, जिससे कि वे महसूस कर सकें कि वे भी किसी का हिस्सा हैं.
रियो के युवाओं का जीवन बदल रहा है कापोइरा
  • 5/7
कोस्टा 19 साल की उम्र में बाहिया के पूर्वोत्तर राज्य से रियो आए थे, जहां कापोइरा सबसे पारंपरिक है. कोस्टा इस कोर्स के लिए छात्रों से कोई चार्ज नहीं लेते हैं.

रियो के युवाओं का जीवन बदल रहा है कापोइरा
  • 6/7
कोस्टा के हजारों छात्रों ने टीवी और मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाया. कई रियो में ब्राजील में कई जगह पर टीचर बन गए. कोस्टा के एक बेटे नॉर्वे में रहते हैं, जहां वे कापोइरा सिखाते हैं.

रियो के युवाओं का जीवन बदल रहा है कापोइरा
  • 7/7
कापोइरा के माध्यम से यहां के लोग ब्राजील आने वाले टूरिस्ट का भी मनोरंजन करते हैं.
Advertisement
Advertisement