scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

दूसरे टेस्ट में भी बजा टीम इंडिया का डंका, राहुल-रहाणे ने ठोके शतक

दूसरे टेस्ट में भी बजा टीम इंडिया का डंका, राहुल-रहाणे ने ठोके शतक
  • 1/8
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पकड़ मजबूत कर ली है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 500 रनों पर घोषित कर दी. भारत को पहली पारी की तुलना में 304 रनों की बढ़त मिली है. भारत की तरफ से इस पारी में दो शतक लगे. ओपनर केएल राहुल ने 158 रन बनाए तो अजिंक्य रहाणे 108 रन बनाकर नाबाद लौटे. यह उनके करियर का सातवां शतक है.
दूसरे टेस्ट में भी बजा टीम इंडिया का डंका, राहुल-रहाणे ने ठोके शतक
  • 2/8
रहाणे ने साल 2013 से अब तक लगातार 8 टेस्ट सीरीज खेली हैं. इन टेस्ट सीरीज के मैचों में रहाणे ने कम से कम एक इनिंग में 90 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है. वो पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने ऐसा किया है.
दूसरे टेस्ट में भी बजा टीम इंडिया का डंका, राहुल-रहाणे ने ठोके शतक
  • 3/8
रहाणे और साहा दूसरे दिन स्टम्पस तक नाबाद थे. रहाणे ने 42 और साहा ने 17 रन बनाए थे. तीसरे दिन का पूरा सत्र खेलने के बाद साहा भोजनकाल से पहले फेंके गए ओवर में आउट हुए. साहा ने 116 गेंदों पर पांच चौके लगाए. उनका विकेट 425 के कुल योग पर गिरा. साहा 47 रन बनाकर आउट हुए.
Advertisement
दूसरे टेस्ट में भी बजा टीम इंडिया का डंका, राहुल-रहाणे ने ठोके शतक
  • 4/8
वेस्टइंडीज की ओर से रॉस्टन चेज ने पांच सफलता हासिल की. इसके अलावा शेनान गेब्रियल, देवेंद्र बि‍शू और कप्तान जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला.
दूसरे टेस्ट में भी बजा टीम इंडिया का डंका, राहुल-रहाणे ने ठोके शतक
  • 5/8
इससे पहले, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (52-5) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 196 रनों पर समेट दी थी.
दूसरे टेस्ट में भी बजा टीम इंडिया का डंका, राहुल-रहाणे ने ठोके शतक
  • 6/8
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही मेजबान टीम ने 52.3 ओवरों का सामना किया. उसकी ओर से जेम्स ब्लैकवुड ने सबसे अधिक 62 रन बनाए. इसके अलावा मार्लन सैमुएल्स ने 37 तथा अपना पहला टेस्ट खेल रहे मिग्वेल कुमिंस ने नाबाद 24 रन बनाए.
दूसरे टेस्ट में भी बजा टीम इंडिया का डंका, राहुल-रहाणे ने ठोके शतक
  • 7/8
चार मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 0-1 से पीछे है. उसे पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 92 रनों से हार मिली थी. यह विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत है. उस मैच में अश्विन ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए थे.
दूसरे टेस्ट में भी बजा टीम इंडिया का डंका, राहुल-रहाणे ने ठोके शतक
  • 8/8
रहाणे ने मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ कुछ बेहतरीन साझेदारियां कीं.
Advertisement
Advertisement