scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

अकरम को याद आया चेन्नई टेस्ट, बोले- भारत के खिलाफ यह बड़ी जीत

अकरम को याद आया चेन्नई टेस्ट, बोले- भारत के खिलाफ यह बड़ी जीत
  • 1/7
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने साल 1999 के भारत दौरे को अपना सबसे पसंदीदा दौरा बताते हुए कहा कि पड़ोसी देश में दबाव में खेलना और फिर जीत दर्ज करना बेहद खास था.
अकरम को याद आया चेन्नई टेस्ट, बोले- भारत के खिलाफ यह बड़ी जीत
  • 2/7
अकरम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ 1999 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में 12 रनों से जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाजों के सामने सचिन तेंदुलकर की चुनौती थी. सचिन तेंदुलकर ने भारत की दूसरी पारी में 136 रन बनाए थे.
अकरम को याद आया चेन्नई टेस्ट, बोले- भारत के खिलाफ यह बड़ी जीत
  • 3/7
अकरम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन के साथ लेसन लर्न्‍स विद ग्रेटस पोडकास्ट में कहा, '90 के दशक में भारत के खिलाफ जीत के बहुत मायने थे. आज के दिनों में यह एक अलग कहानी है. यह उलटा है. अगर आप दौरे की बात करेंगे तो मैं भारत दौरे को चुनूंगा. हम 10 साल बाद भारत दौरे पर गए थे.'
Advertisement
अकरम को याद आया चेन्नई टेस्ट, बोले- भारत के खिलाफ यह बड़ी जीत
  • 4/7
अकरम ने कहा, 'मैं कप्तान था. पहला टेस्ट चेन्नई में था. मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा था कि अगर स्टेडियम शांत रहता है तो इसका मतलब है कि हम अच्छा काम कर रहे हैं. इसलिए हमें कभी भारत में सपोर्ट नहीं मिला और भारत को कभी पाकिस्तान में सपोर्ट नहीं मिला.'
अकरम को याद आया चेन्नई टेस्ट, बोले- भारत के खिलाफ यह बड़ी जीत
  • 5/7
अकरम ने कहा, 'सकलैन मुश्ताक ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 'दूसरा' की खोज की. चेन्नई के दर्शकों से हमें तालियों की तूफनी गड़गड़ाहट सुनने को मिली. यह मेरा पसंदीदा दौरा था.'
अकरम को याद आया चेन्नई टेस्ट, बोले- भारत के खिलाफ यह बड़ी जीत
  • 6/7
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा, 'इसके बाद दिल्ली में 'दूसरा' टेस्ट मैच था. कुंबले ने 10 विकेट चटकाए थे. यह बहुत ही यादगार दौरा था. मैंने हमेशा भारत-पाकिस्तान मैच में दबाव का आनंद लिया और इसे सकारात्मक रूप से लिया.'
अकरम को याद आया चेन्नई टेस्ट, बोले- भारत के खिलाफ यह बड़ी जीत
  • 7/7
वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट में 502 और टेस्ट क्रिकेट में 414 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने बैटिंग में भी खूब कमाल दिखाया है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2898 और वनडे में 3717 रन बनाए हैं. वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी की है.
Advertisement
Advertisement