भारत और चीन के बीच पिछले कुछ वर्षों में खेले गए हॉकी मुकाबलों में तीन ऐसे यादगार मौके थे, जब भारत की बेटियों ने चाइनीज टीम को धूल चटाई है. चीन की टीम फिटनेस में मजबूत होने के बावजूद भारतीय महिला हॉकी टीम के सामने चित हो गई थी. आइए एक नजर डालते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में इंडियन गर्ल्स ने चाइना की टीम को कैसे हॉकी के मैदान पर मात दी है.