फिर इस भारतीय फैन ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने इसमें सैंडपेपर की मदद से जीत हासिल की थी. आपको बता दें कि 2018 साल की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर बॉल टेंपरिंग के आरोप लगे थे और वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की काफी बदनामी हुई. आरोप लगे थे कि इन खिलाड़ियों ने सैंडपेपर से बॉल को रगड़ने की कोशिश की थी, जिससे तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग मिले.