भारत ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से क्लीनस्वीप कर 240 अंक लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी जगह को मजबूत कर लिया है.
2/7
भारत ने रांची में तीसरा और अंतिम टेस्ट मंगलवार सुबह पारी और 202 रन से जीता. भारत ने इस सीरीज से पूरे 120 अंक हासिल किए.
India - 240 points
All other teams - 232 points !!
India dominating the World Test Championship highly.
तीन टेस्ट की सीरीज में प्रत्येक टेस्ट के दौरान 40 अंक दांव पर लगे होते हैं जबकि दो टेस्ट की सीरीज के दौरान प्रत्येक टेस्ट से 60 अंक तक हासिल किए जा सकते हैं. पांच टेस्ट की सीरीज में प्रत्येक टेस्ट में 24 जबकि चार टेस्ट की सीरीज में हर टेस्ट में 30 अंक दांव पर होते हैं.
Advertisement
4/7
भारत ने वेस्टइंडीज में दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीतकर भी 120 अंक जुटाए थे. टीम इंडिया अब तक दो सीरीज में अपने पांचों मैच जीतकर 240 अंक जुटाकर टॉप पर है.
5/7
भारत को 14 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट की घरेलू सीरीज के दौरान अपनी स्थिति और मजबूत करने का मौका मिलेगा.
6/7
श्रीलंका और न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट की सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने के बाद 60-60 अंक हासिल किए हैं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की सीरीज भी 2-2 से ड्रॉ रही थी जिससे दोनों टीमों के 56-56 अंक हैं.
7/7
लीग चरण के समाप्त होने के बाद दो शीर्ष टीमें ब्रिटेन में जून 2021 में फाइनल खेलेंगी, जिसके विजेता को विश्व टेस्ट चैम्पियन का खिताब मिलेगा.