भारत में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है जो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा है. खबरें हैं कि भारत अगले साल इस ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम में डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेल सकता है.
2/8
गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो चुका है. इस महीने भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों सरदार पटेल मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे.
3/8
अहमदाबाद में इस स्टेडियम का निर्माण 700 करोड़ की लागत से हुआ है, जो 63 एकड़ जमीन पर बना है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के मुताबिक दुनिया के इस सबसे बड़े स्टेडियम में भारत इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेल सकता है.
Advertisement
4/8
गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ अगली घरेलू सीरीज का दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा. यह मैच अहमदाबाद में निवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में होने की संभावना है.
5/8
गांगुली ने कहा कि बोर्ड भविष्य में हर सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट के आयोजन का प्रयास करेगा. भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला था और आसान जीत दर्ज की थी.
6/8
सरदार पटेल स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का ड्रीम प्रॉजेक्ट है.
7/8
मोदी और शाह ने इस प्रॉजेक्ट की नींव तब रखी थी, जब अमित शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे.
8/8
इस स्टेडियम की सबसे खास यह है कि इसमें एक साथ 1 लाख 10 हजार लोग बैठकर क्रिकेट का मजा ले पाएंगे. बता दें कि यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा है.