scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

मॉर्गन के छक्कों के तूफान में उड़ा द. अफ्रीका, बने 448 रन

मॉर्गन के छक्कों के तूफान में उड़ा द. अफ्रीका, T20 मैच में बन गए 448 रन
  • 1/8
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए टी-20 मैच में रनों की ऐसी बरसात हुई कि कई रिकॉर्ड्स टूट गए. इस मैच में कुल 448 रन बने और गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई.
मॉर्गन के छक्कों के तूफान में उड़ा द. अफ्रीका, T20 मैच में बन गए 448 रन
  • 2/8
इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को जीत के लिए 223 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 19.1 ओवर में 5 विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया.
मॉर्गन के छक्कों के तूफान में उड़ा द. अफ्रीका, T20 मैच में बन गए 448 रन
  • 3/8
इस मैच में जिस बल्लेबाज ने हैरान किया वो थे इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन. मॉर्गन ने 22 गेंदों में नाबाद 57 रनों की तूफानी पारी खेल इंग्लैंड को जीत दिला दी. मॉर्गन ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए, उनके बल्ले से एक भी चौका नहीं निकला.
Advertisement
मॉर्गन के छक्कों के तूफान में उड़ा द. अफ्रीका, T20 मैच में बन गए 448 रन
  • 4/8
इयोन मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए एक बार फिर से सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेली. इयोन मॉर्गन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना अर्धशतक सिर्फ 21 गेंदों पर पूरा किया.
मॉर्गन के छक्कों के तूफान में उड़ा द. अफ्रीका, T20 मैच में बन गए 448 रन
  • 5/8
इससे पहले मोर्गन ने साल 2019 में नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 21 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. यह दूसरा मौका था जब उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार सबसे तेज अर्धशतक लगाया.
मॉर्गन के छक्कों के तूफान में उड़ा द. अफ्रीका, T20 मैच में बन गए 448 रन
  • 6/8
मोर्गन के अलावा इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज जोस बटलर हैं, जिन्होंने 22 गेंदों पर जबकि जेसन रॉय ने भी 22 गेंदों पर ये कमाल किया था.
मॉर्गन के छक्कों के तूफान में उड़ा द. अफ्रीका, T20 मैच में बन गए 448 रन
  • 7/8
इंग्लैंड ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.  इंग्लैंड ने अपने टी-20 इतिहास में दूसरी बार 200+ रन का लक्ष्य हासिल किया. दोनों ही बार विरोधी टीम दक्षिण अफ्रीका ही रही. इससे पहले 2016 में मुंबई में उसने 230 रन बनाए थे. टी-20 में यह चौथा सबसे बड़ा रनचेज है.
मॉर्गन के छक्कों के तूफान में उड़ा द. अफ्रीका, T20 मैच में बन गए 448 रन
  • 8/8
इससे पहले 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 244 रन, वेस्टइंडीज ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 232 रन और इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2016 में 230 रन बनाए थे.
Advertisement
Advertisement