भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी ने रविवार को साल का आखिरी डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब जीत लिया. इस मैच के बाद अब दोनों खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नहीं दिखेंगी. दोनों ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि डब्ल्यूटीए में दोनों एक साथ अपना आखिरी मैच खेलेंगी.
डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब जीतने के बाद ट्राफी को चूमतीं सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक.
‘आज मैं ऊपर, आसमां नीचे’ डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब जीतने पर शायद सानिया मिर्जा कुछ ऐसा ही महसूस कर रही होंगी.
भारतीय शीर्ष टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने जिम्बाब्वे की अपनी जोड़ीदार कारा ब्लैक के साथ रविवार को साल का आखिरी डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब जीत लिया.
सिंगापुर इनडोर स्टेडियम में हुए महिला युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में सानिया-कारा की तीसरी वरीय जोड़ी ने दूसरी वरीय चीनी ताइपे की हसिएह सू वेई और पेंग शुआई की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से हरा दिया.
सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब जीतने के बाद जश्न मनाते हुए.
डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब जीतने के बाद एक-दूसरे को बधाई देतीं सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक.
अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रही सानिया-कारा की जोड़ी ने खिताबी जीत हासिल करने में ठीक एक घंटे का समय लिया.
सानिया-कारा ने साल के आखिरी डब्ल्यूटीए फाइनल्स के पहले सेट से ही कोर्ट पर अपना दबदबा बना लिया.
पहले सेट में हसिएह-पेंग की जोड़ी अपनी सर्विस में सिर्फ एक गेम जीत सकीं.
दूसरे सेट में भी सानिया-कारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी सर्विस के सारे गेम जीत लिए और विपक्षी चीनी ताइपे की जोड़ी की सर्विस तीन बार ब्रेक की.
मौजूदा सीजन में सानिया-कारा की जोड़ी शानदार फॉर्म में रही और इससे पहले वे अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचने में भी सफल रही थीं.
पिछले ही महीने दोनों ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स को अपना एक साथ आखिरी टूर्नामेंट घोषित किया था.
चीनी ताइपे की हसिएह सू वेई और पेंग शुआई की जोड़ी को मैच के दौरान खुशी के मौके कम ही मिले.
पूरे मैच के दौरान सानिया और कारा ने अपनी प्रतिद्वंदियों को टेनिस कोर्ट पर खूब दौड़ाया.