वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही रवींद्र जडेजा बदले-बदले से नजर आते हैं. यह पारी रवींद्र जडेजा के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में जडेजा ने 77 रनों की पारी खेली थी. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन जडेजा ने अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दे दिया.