बल्लेबाजों में मैक्ग्रा ने स्मिथ और कोहली को शीर्ष दो में रखा. उन्होंने कहा, ‘स्मिथ थोड़ा हटकर हैं. वह आम बल्लेबाजों की तरह नहीं हैं, लेकिन उनके हाथ और आंखों का समन्वय गजब का है. तकनीकी तौर पर वह किताबों में वर्णित बल्लेबाज की तरह नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता है वह लाजवाब है.’