मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-9 के पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया.
122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की टीम ने बड़ी जीत हासिल की. पुणे ने 14.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ओपनर अंजिक्य रहाणे ने सर्वाधिक 66 रन बनाए. रहाणे ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. रहाणे को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
पुणे को एकमात्र झटका हरभजन सिंह ने फाफ डू प्लेसिस को 34 रनों पर बोल्ड कर दिया. अंजिक्य रहाणे और फाफ डू प्लेसिस दोनों ने पुणे को तेज शुरुआत दी. रहाणे ने फाफ डू प्लेसिस ने के साथ पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े.
हरभजन सिंह की 45 रनों की आक्रामक पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को 122 रनों का लक्ष्य दिया. हरभजन ने 30 गेंदों ने 45 रन बनाए.
पुणे की तरफ से ईशांत शर्मा और मिशेल मार्श दोनों को दो-दो सफलताएं मिलीं. जबकि रजत भाटिया और एम. अश्विन को एक-एक विकेट मिला. आर. अश्विन और आरपी सिंह को भी एक-एक सफलता मिली.
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी मुंबई इंडियंस ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 121 रन बनाए. एक समय मुंबई के लिए 100 रन भी बनाना मुश्किल दिख रहा था.